खगड़िया: जिले में पहले ही बाढ़ ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. अब लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश के कारण जगह-जगह पर जलजमाव जैसे हालात बन गये हैं. इससे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण जिला प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है.
बाढ़ और बारिश से बेहाल जिंदगी
जिले में बाढ़ के बाद से कितने ही घर डूब गये और कितने ही लोग बेघर हो गये. अब इतने परेशानी के घड़ी में बारिश ने भी लोगों को सताना शुरु कर दिया है. बताया जाता है कि शहर के एमजी मार्ग से लेकर सदर अस्पताल रोड और स्टेशन रोड सभी जलमग्न हो गये है.
जिला प्रशासन कर रही है तैयारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के कारण रास्ते भर गये हैं. जिससे आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बाढ़ और जल जमाव के कारण व्यापारियों का बुरा हाल है. लोगों का कहना है एक तरफ हम बाढ़ से परेशान हैं तो दूसरी तरफ बारिश से. डीएम अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि सभी पदाधिकारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. जिले में एनडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है. किसी भी तरह के आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. उन्होंने कहा कि बाढ़ और बारिश के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.