खगड़िया: कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से आम लोग काफी जागरूक हो गए हैं. इसका परिणाम रेलवे के आरक्षण कार्यलय में देखने को मिल रहा है. प्रति दिन 300 से 400 लोग अपना यात्रा रद्द कर रहे हैं. साथ ही अपने टिकट को आरक्षण कार्यलय में रद्द करवा रहे हैं. इसके चलते रेलवे के राजस्व में भी लगातार कमी आ रही है.
बता दें कि जिले में 19 मार्च को 289 टिकट रद्द करवाया गया और 20 मार्च को 304 टिकट को रद्द करवाया गया है. वहीं, प्लेटफार्म पर भी सन्नाटा देखने को मिल रहा है. रेलवे के राजस्व में भी लगातार कमी आ रही है. जंहा पहले 7 से 8 लाख रुपये प्रति दिन रेलवे की कमाई थी, वो अब घटकर 3 से 4 लाख रुपये रह गया है.
टिकट करा रहे कैंसल
टिकट कैंसिल कराने आई मंजू देवी ने बताया कि बेटे को ह्रदय रोग है और 25 मार्च को दिल्ली एम्स में नम्बर लगा है, लेकिन कोरोना होने के डर से टिकट कैंसल करा रहे हें. उन्होंने कहा कि जब परिस्थिति ठीक हो जाएगी तब ही अब इलाज कराने जाएंगे.
संक्रमण के डर से यात्री रद्द करा रहे यात्रा
जंक्शन के वाणिज्य अधीक्षक विष्णुदेव मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से लगातार यात्री अपनी यात्रा रद्द करा रहे हैं. जिस वजह से रेलवे के राजस्व में लगातार कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि पहले के दिनों में जो पैसे रेलवे में टिकट के जरिए आते थे वो शाम में बैक में जमा किया जाता था. लेकिन इतना टिकट कैंसल कराया जा रहा है कि सारा पैसा रिटर्न करने में चला जा रहा है.