खगड़िया: जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में अपने घर के दरवाजे पर खड़े एक अन्य व्यक्ति को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थनीय लोगों ने इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
'पैसों के लेनदेन में मारपीट'
घटना के बारे में घायल रविन्द्र यादव बताते है कि एक दिन पूर्व ही गांव के ही दो लोगों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी. घटना के दिन भी मेरी भतिजी का शादी कार्यक्रम चल रहा था. मैं अतिथियों से मिलने के लिए जैसे ही बाहर आया कि दोनों गुट फिर से आपस में झगड़ रहे थें. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हुई और मुझे गोली लग गई.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों से मुठभेड़ में 4 पुलिस जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन कर धरपकड़ जारी
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बारे में पता चलने पर मड़ैया थाना पुलिस के ASI अपने दल-बल के साथ पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई थी. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.