खगड़ियाः जिले में दो पक्षों की मारपीट में बीच-बचाव करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. बीच-बचाव करने गए व्यक्ति को एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला पौरा ओपी क्षेत्र के पौरा गांव का है.
लाठी डंडे से मारकर किया घायल
मृतक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी. पिंटू कुमार और उसका भाई इंद्रमणि कुमार दोनों पक्षों को समझाने पहुंचे थे. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने दोनों भाइयों को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया.
इलाज के दौरान मौत
घायलों को इलाज लिए गोगरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां पिंटू कुमार की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पिंटू कुमार को फिर बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
लड़ाई छुड़ाने गए थे दोनों भाई
वहीं, दूसरे भाई इंद्रमणि कुमार का इलाज गोगरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मृतक के भाई आशीष कुमार ने बताया कि मेरे दोनों भाई लड़ाई छुड़ाने गए थे. लेकिन दूसरे पक्ष के मीना देवी, सुबोध सिंह और जयप्रकाश सिंह ने लाठी से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया.
5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है.