खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या (Old Man Murder In Khagaria) कर दी गई. घटना बेलदौर थाना क्षेत्र (Beldaur Police Station) के दिघौन पंचायत के तरोना गांव के वार्ड 13 की है. जहां बुधवार को वार्ड सचिव चुनाव के दौरान दो पक्ष के लोग आपस में लड़ गए और फिर इस खूनी खेल को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Crime In Bhojpur: नाली के विवाद को लेकर बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या
बताया जाता है कि दिघौन पंचायत के तरोना गांव में वार्ड सचिव चुनाव में एक पक्ष वोटिंग की मांग कर रहा था. जबकि दूसरा पक्ष हाथ उठाकर चुनाव कराने की बात कर रहा था. इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गए. देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई. जिसमें एक बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए. जिनकी इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Crime In Kishanganj: पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या
मृतक की पहचान तरोना गांव निवासी 70 वर्षीय मो. अब्बास के रूप में हुई है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वार्ड सचिव चुनाव में उक्त वार्ड के 2 उम्मीदवार मो. शमसुल और मो. कौशर के बीच चुनाव था. जिसमें मो. शमशुल की तरफ से वोटिंग के द्वारा चुनाव सम्पन्न करने की बात कही गई थी. वहीं, दूसरा पक्ष चुनाव लोगों के हाथ उठाकर कराने पर अड़ा था. इसी बीच दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए.
लोगों ने बताया कि इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से लाठी और डंडे चलाये गए. जिसमें एक बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए. इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उनके दादा को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला. घटना में परिजनों ने 5-6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. फिलहाल मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की खबर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP