ETV Bharat / state

Samadhan Yatra: मुख्यमंत्री कल पहुंचेंगे खगड़िया, जोर-शोर से चल रही तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समाधान यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर खगड़िया में (Samadhan Yatra in Khagaria ) होंगे. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. यहां कामाथान गांव पहुंच कर योजनाओं का जायजा लेंगे. इसको लेकर गांव के लोगों में काफी उत्सुकता है. वहीं प्रशासन के द्वारा गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

खगड़िया में समाधान यात्रा की तैयारी
खगड़िया में समाधान यात्रा की तैयारी
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 8:16 PM IST

खगड़िया में समाधान यात्रा की तैयारी

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के (Nitish Kumar Samadhana Yatra in Khagaria) तहत एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को आ रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी और सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलौली प्रखण्ड के रानगांव स्थित नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अलौली के ही कामाथान गांव में विकास योजनाओं का जायजा लेंगे और ग्रामीणों से बात करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: 'सभी जिलों में जाकर एक-एक चीज को देख रहे हैं'- नीतीश कुमार

जिले के सबसे अविकसित प्रखंड को सीएम के दौरे के लिए चुना गयाः जिले का अलौली प्रखंड जिले के सर्वाधिक अविकसित प्रखंड की श्रेणी में आता है. यहां कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जो अभी भी विकास से कोसों दूर हैं. इसी के मद्देनजर इस बार मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के लिए अलौली प्रखंड के ही गांव को चुना गया. इसका फायदा इस इलाके के लोगों को मिल रहा है. कामाथान गांव में प्रशासन बीते एक माह से ताबड़तोड़ विकास योजनाएं संचालित कर रही है. हर घर जल का नल हो ,साफ सफाई हो, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था हो तमाम पहलू पर काम हो रहा है.

गांवों में जमीनी स्तर पर हुआ है कामः डीएम आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने जमीनी काम किया है. गांव में मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के साथ ही युद्ध स्तर पर विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है. वहीं जिस गांव का सीएम नीतीश कुमार जायाजा लेंगे उसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. इससे गांव के पुरुष और महिला काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि उन्होंने कभी भी नजदीक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं देखा है. इसी बहाने वो मुख्यमंत्री को भी देखेंगे. आजादी के बाद से जो विकास योजनाएं आज तक गांव में नहीं हो पाए वह भी पूरी हो गई ऐसे में सारे ग्रामीण खुश हैं.

"मुख्यमंत्री हमारे गांव आ रहे हैं. इससे हमलोगों में काफी उत्साह है. हमारे सरकार यहां आ रहे हैं और कुछ न कुछ तोहफा के रूप में देंगे. उनके यहां आने से कई सारे काम और योजनाओं का काम संपन्न हुआ है" -महेंद्र सिंह, ग्रामीण

"यहां जो भी काम पेंडिंग था, सभी काम पूरा हो गया. वृद्ध पेंशन, इंदिरा आवास और जमीन से जुड़ा जो भी पेंडिंग काम था सब पूरा हुआ है. उनके आने से ग्रामीणों में काफी खुशी है"-राजीव कुमार,ग्रामीण
ग्रामीणों को सीएम से तोहफे की उम्मीदः सीएम गांव की महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ग्रामीण महिलाएं शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक तरफ जहां नीतीश कुमार को धन्यवाद कर रही हैं. वहीं कुछ विकास की योजनाएं जो अभी भी नहीं हो पाई है उसकी मांग भी कर रही हैं. बहरहाल इतना तय है की अलौली प्रखंड के कामाथान गांव के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. क्योंकि उनको लगता है कि जब उनके आने की चर्चा हुई तो इतने कार्य हुए हैं. जब वह खुद नजदीक से गांव के हालात को देखेंगे तो हो सकता है कुछ ऐसा बड़ा तोहफा देकर जाएं.

"मुख्यमंत्री के आने से यहां बहुत विकास हुआ है. हमलोग यही चाहते हैं कि वैसे तो यहां बहुत काम हुआ है लेकिन हमलोग को एक नाला चाहिए. एक नाला का जरूरत है. वैसे नलजल, इंदिरा आवास और सड़क तो मिल गया. बस नाला बनवा दिया जाए और एक पुल दे दिया जाए" -यमुना देवी,ग्रामीण महिला

खगड़िया में समाधान यात्रा की तैयारी

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के (Nitish Kumar Samadhana Yatra in Khagaria) तहत एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को आ रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी और सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलौली प्रखण्ड के रानगांव स्थित नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अलौली के ही कामाथान गांव में विकास योजनाओं का जायजा लेंगे और ग्रामीणों से बात करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: 'सभी जिलों में जाकर एक-एक चीज को देख रहे हैं'- नीतीश कुमार

जिले के सबसे अविकसित प्रखंड को सीएम के दौरे के लिए चुना गयाः जिले का अलौली प्रखंड जिले के सर्वाधिक अविकसित प्रखंड की श्रेणी में आता है. यहां कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जो अभी भी विकास से कोसों दूर हैं. इसी के मद्देनजर इस बार मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के लिए अलौली प्रखंड के ही गांव को चुना गया. इसका फायदा इस इलाके के लोगों को मिल रहा है. कामाथान गांव में प्रशासन बीते एक माह से ताबड़तोड़ विकास योजनाएं संचालित कर रही है. हर घर जल का नल हो ,साफ सफाई हो, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था हो तमाम पहलू पर काम हो रहा है.

गांवों में जमीनी स्तर पर हुआ है कामः डीएम आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने जमीनी काम किया है. गांव में मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के साथ ही युद्ध स्तर पर विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है. वहीं जिस गांव का सीएम नीतीश कुमार जायाजा लेंगे उसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. इससे गांव के पुरुष और महिला काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि उन्होंने कभी भी नजदीक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं देखा है. इसी बहाने वो मुख्यमंत्री को भी देखेंगे. आजादी के बाद से जो विकास योजनाएं आज तक गांव में नहीं हो पाए वह भी पूरी हो गई ऐसे में सारे ग्रामीण खुश हैं.

"मुख्यमंत्री हमारे गांव आ रहे हैं. इससे हमलोगों में काफी उत्साह है. हमारे सरकार यहां आ रहे हैं और कुछ न कुछ तोहफा के रूप में देंगे. उनके यहां आने से कई सारे काम और योजनाओं का काम संपन्न हुआ है" -महेंद्र सिंह, ग्रामीण

"यहां जो भी काम पेंडिंग था, सभी काम पूरा हो गया. वृद्ध पेंशन, इंदिरा आवास और जमीन से जुड़ा जो भी पेंडिंग काम था सब पूरा हुआ है. उनके आने से ग्रामीणों में काफी खुशी है"-राजीव कुमार,ग्रामीण
ग्रामीणों को सीएम से तोहफे की उम्मीदः सीएम गांव की महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ग्रामीण महिलाएं शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक तरफ जहां नीतीश कुमार को धन्यवाद कर रही हैं. वहीं कुछ विकास की योजनाएं जो अभी भी नहीं हो पाई है उसकी मांग भी कर रही हैं. बहरहाल इतना तय है की अलौली प्रखंड के कामाथान गांव के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. क्योंकि उनको लगता है कि जब उनके आने की चर्चा हुई तो इतने कार्य हुए हैं. जब वह खुद नजदीक से गांव के हालात को देखेंगे तो हो सकता है कुछ ऐसा बड़ा तोहफा देकर जाएं.

"मुख्यमंत्री के आने से यहां बहुत विकास हुआ है. हमलोग यही चाहते हैं कि वैसे तो यहां बहुत काम हुआ है लेकिन हमलोग को एक नाला चाहिए. एक नाला का जरूरत है. वैसे नलजल, इंदिरा आवास और सड़क तो मिल गया. बस नाला बनवा दिया जाए और एक पुल दे दिया जाए" -यमुना देवी,ग्रामीण महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.