खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में नौ दिन से लापता युवक का शव (Missing youth dead body found at Khagaria) मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को बेलदौर थाना (Beldaur Police Station) क्षेत्र एनएच 107 पिरनगरा के समीप बरामद किया गया है. बता दें कि 9 फरवरी को सहरसा लौटने के दौरान वैगनआर कार पानी भरे गड्ढे में पलट गई थी. जिसमें तीन लोग सवार थे. घटना वाले दिन दो लोग घायल अवस्था में तैरकर बाहर आ गए थे. जबकि एक व्यक्ति हादसे के दिन से लापता था. आज लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल
मृतक की पहचान सहरसा जिले के चैनपुर गांव निवासी दुर्गा झा पिता पप्पू झा के रूप में हुई है. गौरतलब है कि बीते 9 फरवरी की देर रात को पटना से सहरसा जाने के क्रम में तीनडोभा धार में कार के डूबने के बाद से ही मृतक लापता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पटना से वेगनआर कार खरीद कर वापस सहरसा लौट रहा था. लौटने के क्रम में कार एनएच 107 तीन डोभा के पानी भरे गड्ढे में पलट गयी.
सड़क हादसे में सहरसा जिले के चैनपुर निवासी वीरेन्द्र झा और राकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिनका इलाज पीएचसी बेलदौर में किया गया. वहीं लापता दुर्गा झा की लगातार तलाश की जा रही थी. दुर्घटना ग्रस्त कार को पुलिस ने हादसे के दिन ही पानी से बाहर निकाल लिया था. आज दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर स्थानीय लोगों ने एक शव को तैरता देखा. जिसकी सूचना बेलदौर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: सारण में ट्रक की ठोकर से 2 युवक घायल, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP