ETV Bharat / state

गरीब कल्याण रोजगार अभियान से खुश हुए प्रवासी मजदूर, PM का जताया आभार - खगड़िया की खबरें

खगड़िया जिले के तेलिहार पंचायत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार योजना का शुरुआत की है. इस अभियान के तहत 6 राज्यों के 116 जिले के श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

khagaria
khagaria
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 4:42 PM IST

खगड़िया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीब कल्याण रोजगार योजना का शुरुआत की है. इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों में खुशियों की लहर दौड़ गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने 6 श्रमिकों से सीधी बात भी की और उनकी परेशानियों को भी सुना.

श्रमिकों ने बताया कि पीएम से बात कर उन्हें काफी खुशी मिली है. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे एक दिन देश के प्रधानमंत्री बात करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम से बात करके उनका मनोबल बढ़ा है. अब घर में ही रोजगार मिलेगा तो अन्य प्रदेशों में कमाने नहीं जाएंगे. पीएम के कार्यक्रम में सदर विधायक पूनम देवी यादव, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, डीएम, एसपी समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.

khagaria
तेलिहार स्थित पंचायत भवन में मौजूद लोग

खगड़िया से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इस कार्यक्रम का शुभारंभ खगड़िया की तेलिहार पंचायत से किया गया. इस मौके पर पटना से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहे. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट का बटन दबाकर इस अभियान की शुरूआत की.

khagaria
तेलिहार के पंचायत से कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बता दें कि गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत बिहार के 32, उत्तर प्रदेश की 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों के प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र सरकार के अनुमान है कि इन जिलों में लगभग 67 लाख प्रवासी मजदूर आए हैं.

क्या कहते हैं डीएम
इस अवसर पर डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि जिले के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है कि देश के 116 जिलों में खगड़िया को चुना गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में इस योजना से प्रवासियों को रोजगार मिलने वाला है. ये योजना बहुत ही कल्यणकारी योजना है. उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

खगड़िया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीब कल्याण रोजगार योजना का शुरुआत की है. इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों में खुशियों की लहर दौड़ गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने 6 श्रमिकों से सीधी बात भी की और उनकी परेशानियों को भी सुना.

श्रमिकों ने बताया कि पीएम से बात कर उन्हें काफी खुशी मिली है. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे एक दिन देश के प्रधानमंत्री बात करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम से बात करके उनका मनोबल बढ़ा है. अब घर में ही रोजगार मिलेगा तो अन्य प्रदेशों में कमाने नहीं जाएंगे. पीएम के कार्यक्रम में सदर विधायक पूनम देवी यादव, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, डीएम, एसपी समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.

khagaria
तेलिहार स्थित पंचायत भवन में मौजूद लोग

खगड़िया से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इस कार्यक्रम का शुभारंभ खगड़िया की तेलिहार पंचायत से किया गया. इस मौके पर पटना से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहे. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट का बटन दबाकर इस अभियान की शुरूआत की.

khagaria
तेलिहार के पंचायत से कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बता दें कि गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत बिहार के 32, उत्तर प्रदेश की 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों के प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र सरकार के अनुमान है कि इन जिलों में लगभग 67 लाख प्रवासी मजदूर आए हैं.

क्या कहते हैं डीएम
इस अवसर पर डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि जिले के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है कि देश के 116 जिलों में खगड़िया को चुना गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में इस योजना से प्रवासियों को रोजगार मिलने वाला है. ये योजना बहुत ही कल्यणकारी योजना है. उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.