खगड़िया: जिले के अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर में बच्चे कहीं छत तो कहीं मिट्टी वाली जमीन पर ठंड में बैठकर पढ़ाई करते हैं. विद्यालय में कई कमरे भी हैं लेकिन सभी कमरे लगभग अर्धनिर्मित हालत में हैं. इतना ही नहीं बड़ी समस्या यह है कि जहां बच्चे छत पर पढ़ाई करते हैं उस छत पर कोई घेरा भी नहीं है. जिससे हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है.
'कमरा बना दिया जाए तो होगी सुविधा'
मामले में विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि यहां कमरों की कमी है, इसलिए छत पर कक्षा चलती है. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे कहते हैं कि जब स्कूल में ज्यादा बच्चे आ जाते हैं तो हम सभी नीचे बैठकर पढ़ते हैं. अगर हमारे विद्यालय के ऊपर में और कमरा बना दिया जाए तो हमलोगों को बहुत सुविधा होगी.
'हर बार दिया जाता है आश्वासन'
वहीं, मामले में विद्यालय के शिक्षक अमरकांत मंडल ने बताया कि विभाग को कई बार अवगत कराया गया है कि हमें कमरे की जरूरत है लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गई. हमें हर बार आश्वासन ही दिया जाता है.