खगड़िया: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड विस्फोट में शहीद हुए कैप्टन आनंद (Anand Kumar Martyred In Jammu Kashmir) का पार्थिव शरीर आज खगड़िया के परबत्ता स्थित उनके पैतृक गांव शिरोमणी टोला पहुंचा. गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही शहीद कैप्टन आनंद अमर रहे के नारे गूंज उठे. हजारों की संख्या में लोग शहीद कैप्टन आनंद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया. जिलाधिकारी ने शहीद के गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-कैप्टन आनंद की शहादत पर फफक पड़े पिता- 'देश के लिए मर मिटा, हमें छोड़ गया'
शहीद आनंद को दी गई अंतिम विदाई: शहीद के परिवार वाले उसके पार्थिव शरीर को देखते ही रो पड़े. परिवार वालों से लेकर स्थानीय विधायक और प्रशासन के अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की. गांव पहुंचने से पहले पार्थिव शरीर को ले जा रहे वाहन के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली बाइक पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लिए कैप्टन आनंद अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे. जगह-जगह पर गाड़ी रोककर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. गांव में महौल जरूर गमगीन है, लेकिन गांव के लोगों को गर्व है कि कैप्टन आनंद दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हैं.
अगुवानी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार: शहीद कैप्टन आनंद के पिता मधुकर सनगही ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. स्थानीय विधायक ने बताया कि आनंद आज शहीद हो गये. उन्हें बहुत दुख है लेकिन शहीद होने पर गर्व भी है. वहीं, खगड़िया डीएम ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया और कहा कि आनंद के परिजन को बिहार सरकार के द्वारा मिलनेवाली 11 लाख की राशि का चेक दिया गया और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
"शहीद कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर कल देर शाम पटना पहुंचा था . आज सुबह उसको विशेष वाहन से यहां पर आज परबत्ता में लाया गया. जहां पैतृक निवास स्थान है. काफी दुखद घटना है और पूरे परिवार के साथ हमलोगों की संवेदनाएं हैं. राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया जाएगा. बिहार राज्य सरकार की और से शहीदों को दी जाने वाली राशि जो 11 लाख की होती है वो कह ही उनके परिवार वालों को उपलब्ध करा दी गई है. अभी काफी भीड़ है यहां पर. उनका जो बलिदान है वह व्यर्थ नहीं जाएगा."- आलोक रंजन घोष, डीएम, खगड़िया
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बिहार के लाल कैप्टन आनंद कुमार, खगड़िया में शोक की लहर
ये भी पढ़ें- पटना पहुंचा शहीद कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर