ETV Bharat / state

खगड़िया में रेल टिकट की कालाबजारी करते 2 गिरफ्तार, होली को लेकर वसूल रहे थे मनमानी कीमत - ईटीवी बिहार

खगड़िया में रेल टिकट की कालाबजारी करने के आरोप में 2 लोगों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Crime In Khagaria
Crime In Khagaria
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 7:39 PM IST

खगड़ियाः होली नजदीक आते ही बिहार होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं. वहीं आईआरसीटीसी के एजेंट सहित अन्य लोग ई-टिकट की कालाबजारी कर मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. खगड़िया स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया (Black Marketing Of Railway Ticket In Khagaria) है. दोनों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल थाना खगड़िया में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: RPF ने किया फर्जी टिकट बनाने का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार

आईआरसीटीसी का एजेंट करता था ई-टिकट का अवैध कारोबारः गिरफ्तार होने वालों में एक व्यक्ति आईआरसीटीसी का एजेंट है. दूसरा व्यक्ति अवैध रूप से ई-टिकट का कारोबार करता था. आरोप है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी लंबे समय से आईआरसीटीसी का पर्सनल यूजर क्रिएट कर ई-टिकट बनाकर लोगों से मनमाना कीमत वसूलता था. हाल ही में रेल पुलिस को अवैध ई-टिकट के कारोबार के बारे में शिकायत मिली थी. इसके बाद से रेल पुलिस दोनों के पीछे पड़ी हुई थी.

अवैध ई-टिकट के कारोबार की मिली थी शिकायतः रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि शिकायत मिली थी कि रेल ई-टिकट को अवैध रूप से ब्लैक में बेचा जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम को अलर्ट करते हुए छापेमारी की गई. कार्रवाई में जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी सीताराम साह के 27 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ सोनू और खगड़िया स्टेशन के बाहर आईआरसीटीसी एजेंट मां कात्यायनी टेलीकॉम के मालिक राकेश शर्मा उर्फ सिकंदर की गिरफ्तारी की गयी है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि आईआरसीटीसी एजेंट की गिरफ्तारी सीआईबी गड़हरा के निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गयी. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर किसी अन्य नाम से पर्सनल यूजर आईडी बनाकर ई टिकट को ब्लैक करते थे.

पर्सनल यूजर आईडी पर टिकट बनाकर करता कारोबारः गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार उर्फ सोनू के पास से बरामद मोबाइल को चेक करने पर तीन अलग-अलग पर्सनल यूजर आईडी पर भारी मात्रा में रेलवे ई-टिकट बनाने का प्रमाण मिला है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि ऐसे लोगों पर रेलवे की नजर है, शीध्र ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी. मामले में दोनों लोगों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल थाना खगड़िया में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- पटना: रेल टिकट की कालाबाजारी पर RPF की छापेमारी, साइबर कैफे से हिरासत में 3 लोग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

खगड़ियाः होली नजदीक आते ही बिहार होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं. वहीं आईआरसीटीसी के एजेंट सहित अन्य लोग ई-टिकट की कालाबजारी कर मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. खगड़िया स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया (Black Marketing Of Railway Ticket In Khagaria) है. दोनों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल थाना खगड़िया में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: RPF ने किया फर्जी टिकट बनाने का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार

आईआरसीटीसी का एजेंट करता था ई-टिकट का अवैध कारोबारः गिरफ्तार होने वालों में एक व्यक्ति आईआरसीटीसी का एजेंट है. दूसरा व्यक्ति अवैध रूप से ई-टिकट का कारोबार करता था. आरोप है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी लंबे समय से आईआरसीटीसी का पर्सनल यूजर क्रिएट कर ई-टिकट बनाकर लोगों से मनमाना कीमत वसूलता था. हाल ही में रेल पुलिस को अवैध ई-टिकट के कारोबार के बारे में शिकायत मिली थी. इसके बाद से रेल पुलिस दोनों के पीछे पड़ी हुई थी.

अवैध ई-टिकट के कारोबार की मिली थी शिकायतः रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि शिकायत मिली थी कि रेल ई-टिकट को अवैध रूप से ब्लैक में बेचा जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम को अलर्ट करते हुए छापेमारी की गई. कार्रवाई में जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी सीताराम साह के 27 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ सोनू और खगड़िया स्टेशन के बाहर आईआरसीटीसी एजेंट मां कात्यायनी टेलीकॉम के मालिक राकेश शर्मा उर्फ सिकंदर की गिरफ्तारी की गयी है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि आईआरसीटीसी एजेंट की गिरफ्तारी सीआईबी गड़हरा के निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गयी. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर किसी अन्य नाम से पर्सनल यूजर आईडी बनाकर ई टिकट को ब्लैक करते थे.

पर्सनल यूजर आईडी पर टिकट बनाकर करता कारोबारः गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार उर्फ सोनू के पास से बरामद मोबाइल को चेक करने पर तीन अलग-अलग पर्सनल यूजर आईडी पर भारी मात्रा में रेलवे ई-टिकट बनाने का प्रमाण मिला है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि ऐसे लोगों पर रेलवे की नजर है, शीध्र ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी. मामले में दोनों लोगों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल थाना खगड़िया में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- पटना: रेल टिकट की कालाबाजारी पर RPF की छापेमारी, साइबर कैफे से हिरासत में 3 लोग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 5, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.