ETV Bharat / state

खगड़िया: मानसी मवेशी अस्पताल का हाल बेहाल, डॉक्टर की कमी से नहीं हो रहा मवेशियों का इलाज - सदर विधयाक पूनम यादव

खगड़िया के मानसी प्रखंड में एक मात्र मवेशी अस्पताल में एक डॉक्टर प्रभार में हैं. जो हर समय गायब ही रहते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी मवेशी अस्पताल से हमें कोई लाभ नहीं मिलता है. जो डॉक्टर हैं भी वे अस्पताल में मौजूद नहीं रहते हैं.

मानसी मवेशी अस्पताल की खस्ता हालत
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 12:03 AM IST

खगड़िया: जिले मे मवेशियों के लिए मानसी प्रखंड में बने मवेशी अस्पताल का हाल बेहाल है. अस्पताल में मवेशियों का इलाज करने के लिए एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं हैं. वहीं, जो डॉक्टर रहते हैं वे भी अस्पताल से आए दिन गायब रहते हैं. ऐसे में मवेशियों की देखभाल करने के लिए एक भी डॉक्टर यहां मौजूद नहीं है.

अस्पताल से डॉक्टर रहते हैं गायब
बता दें कि खगड़िया के मानसी प्रखंड में बने एक मात्र मवेशी अस्पताल में सिर्फ एक ही डॉक्टर है. जो हर समय गायब ही रहते हैं. डॉक्टर नन्हकू टोला मवेशी अस्पताल में पदस्थापित हैं. लेकिन मानसी प्रखंड के मवेशी अस्पताल को भी इनके जिम्मे दिया गया है. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से तय किया गया है कि सप्ताह में दो दिन डॉक्टर को यहां बैठकर मवेशियों का इलाज करना है. लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर यहां से गायब रहते हैं. ग्रामीणों का भी आरोप है कि सरकारी मवेशी अस्पताल से हमें कोई लाभ नहीं मिलता है.

मानसी मवेशी अस्पताल का खस्ताहाल

नाइट गार्ड करते हैं इलाज
मनसी प्रखंड में 20 साल से रात में अपनी सेवा दे रहे गार्ड नारायण झा मवेशियों का प्राथमिक इलाज करते हैं. गार्ड का कहना है कि 1999 से वे यहां पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल का परिसर बड़ा है और स्टाफ की कमी की वजह से स्थानीय लोग अस्पताल परिसर को निजी काम के लिए इस्तेमाल करते हैं. अस्पताल के कई कमरों में गोबर, चारा सहित कई सामान रखे गए हैं.

khagaria
मानसी मवेशी अस्पताल का हाल बेहाल

'मामले को ले जाएंगे अधिकारियों तक'
डॉक्टर किशोर कुमार झा मानसी मवेशी अस्पताल के प्रभार में हैं. उनका कहना है कि वे नन्हकू टोला अस्पताल में ज्यादा समय देते हैं. वहीं, इस मामले में सदर विधायक पूनम यादव ने कहा कि अस्पताल की यह दशा देखकर बहुत दुख होता है. साथ ही कहा कि ये अस्पताल आम लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है. लेकिन अफसोस है कि आम लोगों को यह सुविधा डॉक्टर की कमी की वजह से नहीं मिल पा रही है. विधायक ने कहा कि वे इस मामले को अधिकारियों तक लेकर जाएंगी.

खगड़िया: जिले मे मवेशियों के लिए मानसी प्रखंड में बने मवेशी अस्पताल का हाल बेहाल है. अस्पताल में मवेशियों का इलाज करने के लिए एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं हैं. वहीं, जो डॉक्टर रहते हैं वे भी अस्पताल से आए दिन गायब रहते हैं. ऐसे में मवेशियों की देखभाल करने के लिए एक भी डॉक्टर यहां मौजूद नहीं है.

अस्पताल से डॉक्टर रहते हैं गायब
बता दें कि खगड़िया के मानसी प्रखंड में बने एक मात्र मवेशी अस्पताल में सिर्फ एक ही डॉक्टर है. जो हर समय गायब ही रहते हैं. डॉक्टर नन्हकू टोला मवेशी अस्पताल में पदस्थापित हैं. लेकिन मानसी प्रखंड के मवेशी अस्पताल को भी इनके जिम्मे दिया गया है. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से तय किया गया है कि सप्ताह में दो दिन डॉक्टर को यहां बैठकर मवेशियों का इलाज करना है. लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर यहां से गायब रहते हैं. ग्रामीणों का भी आरोप है कि सरकारी मवेशी अस्पताल से हमें कोई लाभ नहीं मिलता है.

मानसी मवेशी अस्पताल का खस्ताहाल

नाइट गार्ड करते हैं इलाज
मनसी प्रखंड में 20 साल से रात में अपनी सेवा दे रहे गार्ड नारायण झा मवेशियों का प्राथमिक इलाज करते हैं. गार्ड का कहना है कि 1999 से वे यहां पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल का परिसर बड़ा है और स्टाफ की कमी की वजह से स्थानीय लोग अस्पताल परिसर को निजी काम के लिए इस्तेमाल करते हैं. अस्पताल के कई कमरों में गोबर, चारा सहित कई सामान रखे गए हैं.

khagaria
मानसी मवेशी अस्पताल का हाल बेहाल

'मामले को ले जाएंगे अधिकारियों तक'
डॉक्टर किशोर कुमार झा मानसी मवेशी अस्पताल के प्रभार में हैं. उनका कहना है कि वे नन्हकू टोला अस्पताल में ज्यादा समय देते हैं. वहीं, इस मामले में सदर विधायक पूनम यादव ने कहा कि अस्पताल की यह दशा देखकर बहुत दुख होता है. साथ ही कहा कि ये अस्पताल आम लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है. लेकिन अफसोस है कि आम लोगों को यह सुविधा डॉक्टर की कमी की वजह से नहीं मिल पा रही है. विधायक ने कहा कि वे इस मामले को अधिकारियों तक लेकर जाएंगी.

Intro:खगडिया का आम अस्पताल हो ये जानवरो का मवेशी अस्पताल दोनों का हाल बेहाल ही है, इंसान के अस्पताल से भी डॉक्टर गायब रहते है और मवेशी अस्पताल भी डॉक्टर गायब रहते है दोनों को देखने वाला जिला में कोई नही है


Body:खगडिया का आम अस्पताल हो ये जानवरो का मवेशी अस्पताल दोनों का हाल बेहाल ही है, इंसान के अस्पताल से भी डॉक्टर गायब रहते है और मवेशी अस्पताल भी डॉक्टर गायब रहते है दोनों को देखने वाला जिला में कोई नही है।
खगड़िया के मानशी प्रखंड स्थित एक मात्र मवेशी अस्पताल में एक डॉक्टर प्रभार में है जो कि हर समय गायब ही रहते है। डॉक्टर साहब खगडॉय के नन्हकू टोला मवेशी अस्पताल में पदस्थापित है लेकिन मानशी प्रखंड के मवेशी अस्पताल को भी इनके जिम्मे दिया गया है।और जिला प्रसाशन के तरफ से तय किया गया है कि सप्ताह में सोमवार और मंगलवार दो दिन डॉक्टर साहब को यंहा बैठ कर मवेशियों के इलाह करना है।
लेकिन डॉक्टर साहब ये दो दिन भी यंहा से गायब रहते है।
अब जरा आसपास के ग्रामीण क्या कहते है ये भी सुन लीजये,ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि सरकारी मवेशी अस्पताल से हमे कोई लाभ नही मिलता ये सिर्फ नाम के लिए यंहा बिल्डिंग है। क्यों कि यंहा पर डॉक्टर कौन है इनको हम कभी देखे ही नही । मवेशियों का इलाज प्राइवेट जगह ही कराना पड़ता है। या चतुर्थ वर्ग के यंहा के कर्मचारी करते है ईलाज।

नाइट गार्ड करते है इलाज
मनशी प्रखंड में 20 साल से अपना सेवा दे रहे रात्रि प्रहरी के गार्ड ईज नरायन झा मवेशियों का इलाज के लिए दवा और सूई करते है। गार्ड का कहना है कि 1999 से यंहा पर पदस्थापित है गार्ड के पोस्ट पर तब से दवा सुई करते आ रहे है अब तो बहुत जनकारी हो गई है उसी के बदौलत यंहा आय हुए बीमार जानवरो का इलाज कर देते है।

अस्पताल में अतिक्रमण
अस्पताल का परिसर बड़ा है और स्टाफ की कमी के वजह से अस्थनीय लोगो द्वारा अस्पताल के परिसर को निजी इस्तमाल किया जाता है। अस्पताल के कई कमरे में अस्थनीय लोगो द्वारा गोबर,भूंसा, कुटी कल सहित कई समान रखे गए है। अस्पताल परिसर के आनंगन में घोड़ा,और जानवर बंधे जाते है। जिन ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है।उन लोगो का कहना है कि अस्पताल में कोई आता जाता नहीं है इसलिए हम इसका इस्तेमाल करते है।जिस दिन यंहा सब सुविधा बहाल हो जयगा इस दिन ये सब हटा लेंगे।

वंही डॉक्टर किशोर कुमार झा जो कि मनशी मवेशी अस्पताल के प्रभार में है उनका कहना है कि अपने नन्हकू टोला अस्पताल में ज्यादा समय देते है और वंहा से इस अस्पताल की दूरी ज्यादा पैड जाती है इसलिए आने में देरी हो जाती है लेकिन जो मेरा आने का दिन है उस दो दिन जरूर आते है। अतिक्रमण के सवाल पर डॉक्टर साहब ने कहा कि हमे अपने परिसर की जानकारी नही है क्यों कि हमको आये सिर्फ 9 महीने ही इस अस्पताल में हुआ है ।अब हम इस बात की जनकारी ले लेते है और जिला प्रसाशन को लिख कर अतिक्रमण मुक्त कराते है।

इस मामले में अस्थनीय सदर विधयाक पूनम यादव ने कहा कि बहुत दुख होता है देख कर की सरकारी सुविधा लोगो को नही मिल रही है।ये अस्पताल आम लोगो के सुविधा के लिए दिया गया है।लेकिन ऑफ़सोस है कि आम लोगो को सुविधा डॉक्टर की कमी के वजह से नही मिल पा रही है। विधयाक ने कहा कि इस मामले को आला अधिकारियों तक ले कर जायँगी।

बाइट-ग्रामीण
बाइट- राज नारयण झा,नाइट गार्ड
बाइट-किशोर कुमार झा,डॉक्टर
आधिकारिक बाइट-पूनम यादव,खगड़िया विधयाक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.