खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक बार फिर जमीन विवाद में खूनी संघर्ष देखने को मिला है. दरअसल जिले के पसराहा थाना इलाका में चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. पड़ोसियों से हुए इस जमीन विवाद में हुई चाकूबाजी के कारण जहां एक भाई की जान चली गई, वहीं दूसरा भाई बुरी तरह घायल हो गया. सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Khagaria Crime : चलती ट्रेन में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, खगड़िया मेमू ट्रेन में वारदात
एक भाई की मौत एक भाई घायलः खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के बन्देहरा गांव के वार्ड 4 में जमीन विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई. वहीं उसके दूसरे भाई पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद नाजुक हालत में उसे रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया भेज दिया है.
पड़ोसी से जमीन विवाद का है मामलाः जख्मी नंदकिशोर सिंह ने बताया की पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था. सुबह में पड़ोसी सी से लड़ाई झगड़े होने लगा, तभी आधे दर्जन लोगों ने चाकूबाजी शुरू कर दी. जिससे 35 वर्षीय पंकज सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. नंदकिशोर सिंह ने बताया कि उसके ऊपर भी हमला किया गया, लेकिन वो भाग्य से बच गया.
"जमीन को लेकर पड़ोसी से झगड़ा चल रहा है. आज सुबह बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई. फिर उधर से चाकूबाजी होने लगी. जिसमें मेरे भाई की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. मेरे ऊपर भी हमला किया गया लेकिन हम बाल-बाल बच गए"-मृतक का भाई