खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना अंतर्गत गौछारी पेट्रोल पंप के पास NH-31 पर LPG सिलेंडर लदा ट्रक पलट (Cylinder Loaded Truck Overturn In Khagaria ) गया. हांलाकि आग नहीं लगने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में चालक और उपचालक पूरी तरह सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 300 एलपीजी गैस सिलेंडर लदा था, जो भागलपुर की तरफ जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : सिवान में ट्रक ड्राइवर से मारपीट, 70.5 हजार रुपये की लूटे
घटना के संबंध में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गौछारी पेट्रोल पम्प के पास एनएच 31 पर एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया, लोगों ने बताया कि उक्त ट्रक में इंडेन गैस का भरा सिलेंडर लदा था. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने घने कोहरे की वजह से ट्रक से संतुलन खो दिया. जिस कारण ट्रक गड्ढे में पलट गया. जिसके बाद लोगों ने चालक व उपचालक को ट्रक से सुरक्षित निकाला.
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक में एलपीजी गैस से भरा सिलेंडर लदा था. जानकारों की माने तो ठंड की वजह से उक्त गैस सिलेंडर से कोई हताहत नहीं हुआ. जानकर बताते हैं कि अगर गैस भरे एक भी सिलेंडर में ब्लास्ट होता तो फिर स्थिति अलग होती. बरहाल घटना के बाद महेशखूंट थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच ट्रक और उस पर लदे सिलेंडर को सुरक्षित करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली कर दी पूरी गाड़ी
यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में शिक्षक के घर में लाखों की डकैती, सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP