ETV Bharat / state

मामी से भांजा करने लगा बेइतहां प्यार, मामा ने ग्रामीणों के सामने पत्नी की मांग भरा दी - ईटीवी भारत न्यूज

प्रेम की कोई उम्र नहीं होती है. साथ रहते-रहते कितना समय गुजर जाता है, यकीन कर पाना मुश्किल होता है. (love story in khagaria) खगड़िया में ऐसी ही लव स्टोरी का मामला सामने आया है. मामी और भांजे के प्रेम का पता लगते ही मामा ने अपनी पत्नी की शादी समाज के बीच भांजे से करवा दिया. मामला महेशखूंट थाना इलाके का है. प्रेमिका की उम्र 30 वर्ष है दो प्रेमी की उम्र 20 वर्ष है.

खगड़िया में मामी को भांजे के बीच लव स्टोरी
खगड़िया में मामी को भांजे के बीच लव स्टोरी
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 7:44 PM IST

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में मामी को भांजे के बीच लव स्टोरी (love story maternal aunty and nephew in khagaria) का मामला सामने आया है. खगड़िया में शादी के बाद 12 वर्षों तक साथ रहने के बाद भी एक महिला को पति के चचेरे भांजे से प्यार हो गया. पति इस प्रेम में अड़ंगा न पैदा कर दे इसको लेकर पत्नी लगातार अपने प्रेमी से मिलती रही. पति को पत्नी के चचेरे भांजे से चल रहे प्रेम का पता चल गया. फिर पति ने ही रजा मंदी से प्रेमी से पत्नी की शादी करवा दिया. मामला महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत का है.

ये भी पढ़ें : पहले मौसेरी बहन से प्रेम विवाह, फिर दूसरी शादी.. अब छुटकारे के लिए पहली बीवी को बंधक बनाकर पीटा

खगड़िया में मामी को भांजे के बीच लव स्टोरी

ग्रामीणों के सामने दोनों की करा दी शादी: मामा को लव स्टोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के समक्ष अपनी पत्नी की मांग में उसके प्रेमी से सिंदूर भरवा देने का वीडियो सामने आया है. प्रेमी उसकी मांग में सिंदूर भर रहा. दोनों रिश्ते में मामी व भांजा लगते है. बताया जाता है कि 12 साल के पति-पत्नी की अटूट रिश्ते को तोड़ प्रेमी के साथ महिला ने जाने को ठान लिया. बताया जाता है कि प्रेमिका महिला की उम्र 30 वर्ष है जबकि प्रेमी युवक का उम्र 20 वर्ष है. महिला को अपने पूर्व पति से कोई भी संतान नहीं है. जिसको लेकर गांव में खूब चर्चा हो रही है. मामला जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत का है.

प्रेमी-प्रेमिका को कमरा से पकड़ा था : मिली जानकारी के अनुसार झिकटिया पंचायत के काजीचक गांव निवासी डब्लू शर्मा पत्नी अनिता देवी की शादी चौथम थाना क्षेत्र के मलपा धुतौली निवासी बिलखु शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के साथ करवा दिया. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात प्रेमी-प्रेमिका को कमरा में पकड़ा गया था. जिसके बाद सुबह प्रेमिका के पति ने ग्रामीणों के समक्ष प्रेमी के साथ शादी करवा दिया। जिसमें दोनों की सहमति थी.

ये भी पढ़ें : राम और मुस्कान खातून की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, दोस्त ही निकला फरेबी

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में मामी को भांजे के बीच लव स्टोरी (love story maternal aunty and nephew in khagaria) का मामला सामने आया है. खगड़िया में शादी के बाद 12 वर्षों तक साथ रहने के बाद भी एक महिला को पति के चचेरे भांजे से प्यार हो गया. पति इस प्रेम में अड़ंगा न पैदा कर दे इसको लेकर पत्नी लगातार अपने प्रेमी से मिलती रही. पति को पत्नी के चचेरे भांजे से चल रहे प्रेम का पता चल गया. फिर पति ने ही रजा मंदी से प्रेमी से पत्नी की शादी करवा दिया. मामला महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत का है.

ये भी पढ़ें : पहले मौसेरी बहन से प्रेम विवाह, फिर दूसरी शादी.. अब छुटकारे के लिए पहली बीवी को बंधक बनाकर पीटा

खगड़िया में मामी को भांजे के बीच लव स्टोरी

ग्रामीणों के सामने दोनों की करा दी शादी: मामा को लव स्टोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के समक्ष अपनी पत्नी की मांग में उसके प्रेमी से सिंदूर भरवा देने का वीडियो सामने आया है. प्रेमी उसकी मांग में सिंदूर भर रहा. दोनों रिश्ते में मामी व भांजा लगते है. बताया जाता है कि 12 साल के पति-पत्नी की अटूट रिश्ते को तोड़ प्रेमी के साथ महिला ने जाने को ठान लिया. बताया जाता है कि प्रेमिका महिला की उम्र 30 वर्ष है जबकि प्रेमी युवक का उम्र 20 वर्ष है. महिला को अपने पूर्व पति से कोई भी संतान नहीं है. जिसको लेकर गांव में खूब चर्चा हो रही है. मामला जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत का है.

प्रेमी-प्रेमिका को कमरा से पकड़ा था : मिली जानकारी के अनुसार झिकटिया पंचायत के काजीचक गांव निवासी डब्लू शर्मा पत्नी अनिता देवी की शादी चौथम थाना क्षेत्र के मलपा धुतौली निवासी बिलखु शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के साथ करवा दिया. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात प्रेमी-प्रेमिका को कमरा में पकड़ा गया था. जिसके बाद सुबह प्रेमिका के पति ने ग्रामीणों के समक्ष प्रेमी के साथ शादी करवा दिया। जिसमें दोनों की सहमति थी.

ये भी पढ़ें : राम और मुस्कान खातून की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, दोस्त ही निकला फरेबी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.