खगड़िया: जिले में कई दिनों से हत्या, लूट और झपटमार की घटनाएं सामने आ रही है. बीते तीन दिनों से लगातार लोगों से पैसे छीने जा रहे हैं. शनिवार को फिर से एक शिक्षक से साढ़े 4 लाख रुपये छीन लिए गए. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 युवकों ने घेर कर उनसे पैसे छीन लिये.
शिक्षक से की गई मारपीट
घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बलुआही में हुई है. शिक्षक ने बताया कि रास्ते में रोक कर उस से मारपीट की गई. उन्होंने बताया कि घर के काम के लिए पैसा लेकर जा रहे थे. तभी चोर उनसे पैसे से भरा बैग लेकर भाग गए. इस मामले में फिलहाल पुलिस बैंक और रास्ते का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
शुक्रवार को 7 लाख की चोरी
बता दें दो दिन पहले ही जिले के मानसी थाना क्षेत्र से 4 लाख की चोरी की गई थी. वहीं शुक्रवार को युवक से 7 लाख रुपये छीन लिए गये. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.