खगड़िया: बिहार के खगड़िया में जमीन माफिया ने एक टेंट हाउस में आग लगवा दी (Land Mafia set fire to tent house in khagaria) है. जिले के नगर थाना क्षेत्र में बबुआगंज इलाके में जमीन माफिया ने आग लगवा दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशामक वाहन को बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस भयानक आग को बुझाने के लिए 5 दमकल की गाड़ियों को लगाया गया.
ये भी पढ़ें- दानापुर में आधा दर्जन गैस सिलेंडर ब्लास्ट, सड़क किनारे बनी दुकानें खाक
मनोज टेंट हाउस में आग: खगड़िया के बबुआगंज स्थित मनोज टेंट हाउस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पानी से आग को बुझाने की कोशिश की फिर भी टेंट हाउस का सारा समान जलकर राख में हो गया. इस तरह के आग की भयानक स्थिति को देखकर नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस टेंट हाउस में आग लगने के बाद मालिक ने बताया कि लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से आग, 20 लाख से अधिक की संपत्ति राख
हालांकि लोगों को आशंका है कि कहीं टेंट हाउस में बिजली के शॉर्ट सर्किट से तो इतनी भयावह आग नहीं लगी? टेंट हाउस में आग लगने से इलाके के आसपास में भी आग फैलने लगा. फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया है.