खगड़िया: खगड़िया जंक्शन पर यात्री सुविधाओं की घोर कमी है. रोजाना यहां से करीब 14 हजार यात्रियों का आवागमन होता है. जिससे प्रतिदिन रेलवे को लगभग 10 लाख रुपये के राजस्व का लाभ होता है. फिर भी यहां यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं.
मूलभूत सुविधाओं की है कमी
जंक्शन परिसर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. प्लेटफार्म का फर्श टूट रहा है, पीने के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था नहीं है, शौचालय की सफाई नहीं होती है. लिहाजा यात्री इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके दुर्गंध से लोग परेशान रहते हैं.
स्टेशन परिसर बना डंपिंग यार्ड
प्रतिदिन स्टेशन पर जमा होने वाले कूड़े को परिसर में भी डंप किया जाता है. कुड़ा यहां काफी समय से सड़ रहा है. इसके आस-पास सुअर मंडराता रहता है. आस-पास से गुजरने में यात्रियों को काफी परेशानी होती है. गंदगी से बीमारी का खतरा बना रहता है. इसका दुर्गंध दूर तक जाता है.
परिसर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा
स्टेशन परिसर में अवैध रूप से कई दुकानें लगाई गई हैं. जिससे यहां जाम की भी हालत बन जाती है. कई बाह स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. लेकिन ये फिर कब्जा जमा लिए है. रेलवे कॉलोनी में जाने वाली सड़क भी जर्जर अवस्था में है. जिस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
स्टेशन अधीक्षक को मीडिया से परहेज
इस समस्याओं पर स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मनाकर दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया से बात करने के लिए मेरा पद अधिकृत नहीं है.