खगड़िया: बिहार के खगड़िया में जिला परिषद अध्यक्ष (Khagariya Zila Parishad President Krishna Yadav) पद पर कृष्णा यादव ने एक बार फिर जीत दर्ज की हैं. जिला परिषद के चुनाव में एक तरफा मुकाबले में कृष्णा यादव को 13 और विरोधी को मात्र 5 मत प्राप्त हुए. कृष्णा यादव जेल में बंद पूर्व बाहुबली विधायक रणवीर यादव की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले भी वह जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- भागलपुर से साइबर ठग साकेत गिरफ्तार, UP में लगाया था 92 लाख का चूना
खगड़िया समाहरणालय में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर चुनाव आयोजित किया गया था. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कृष्णा कुमारी यादव काबिज हुईं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर श्वेत शिखा काबिज हुईं. जीत के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया.
चुनाव में कुल 18 जिला परिषद सदस्य शामिल हुए जिसमें कृष्णा यादव को 13 मत मिले. जीत के बाद कृष्णा यादव ने कहा कि सबलोग मिलकर जिला के विकास में योगदान देगें. इस बार के चुनाव की खास बात ये रही कि कृष्णा यादव के पूर्व के विरोधी रह चुके जदयू नेता अशोक सिंह, नगर परिषद के पूर्व सभापति मनोहर यादव और सुशान्त यादव सभी एक मंच पर आएं.
ये भी पढ़ें- बिहार में CM के आदेश के बावजूद नहीं बनी मेंटेनेंस पॉलिसी, सरकारी भवनों के रखरखाव में हो रहे करोड़ों खर्च
ये भी पढ़ें- बिहार में 3 नए नगर निकायों का गठन, 7 को किया गया अपग्रेड
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP