खगड़ियाः बाढ़ का पानी नदियों में बढ़ने लगा है और खगड़िया की हर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोसी नदी की बात करें तो कोसी अब खतरे की निसान से ऊपर आ चुकी है और अपना तांडव भी दिखा रही है.
कोसी का कटाव तेज
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बिरबास गांव में कोसी का कटाव बहुत तेजी से हो रहा है और अब तक कोसी 6 घरों को अपने में समा चुकी है. ये घर नदी के बिल्कुल पास में थे. जिसके वजह से बाढ़ का पानी बढ़ते ही 6 घरों को कोसी निगल चुकी है और ये सभी घर से बेघर हो गए है.
6 घरों को अपने में समा चुकी कोसी
वहीं, आस पास के दर्जनों घर पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिन परिवार का घर कोसी में समाया है, उन परिवार वालों को आपदा राहत केंद्र के तरफ से पॉलिथीन शीट दिया गया है. बिरबास में जिला प्रसाशन कटाव निरोधी कार्य करा रही है और लोगों को आसपास से हटाने की कोशिश भी कर रही है.