खगड़ियाः कोरोना पॉजिटिव केस के मामले में जिला पहले पायदान पर पहुंच चुका है. इससे पहले खगड़िया की जगह पटना था. जहां कोरोना संक्रमण का मामला सबसे ज्यादा था. वहीं, अब खगड़िया में 271 कोरोना पॉजिटव मामले सामने आने के बाद बिहार में टॉप पर पहुंच चुका है. पिछले 2 दिनों में जिले में कोरोना के 102 नये मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब तक 88 लोग ठीक हो कर वापस अपने घर जा चुके हैं.
खगड़िया जिला कोरोना पॉजिटिव केस के मामले में अब बिहार में पहले पायदान पर आ चुका है. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि अब तक लगभग 39 हजार प्रवासी लोग खगड़िया आ चुके हैं. वहीं, इन प्रवासियों में 71 लोग भारत के बाहर के देश से वापस आए हैं. 33 हजार प्रवासियों ने क्वॉरेंटीन में रहने की अवधि पूरी कर ली है.
मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा
जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि कोरोना के पॉजिटिव और नेगेटिव केसे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक 1619 कोरोना सैम्पल लिया गया है. जिसमें 1371 सैम्पल का रिपोर्ट आ चुका है. 1371 सैम्पल में से 271 रिपोर्ट पॉजिटिव है. वहीं, खगड़िया के 4 प्रवासियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. इन चार मौत में से एक मौत बेगूसराय जिला में हुई है. लेकिन वो व्यक्ति खगड़िया का निवासी था. सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख का मुआवजा भी दिया गया है.