खगड़िया: राज्य सरकार की उन्नयन बिहार योजना के तहत बनाए गए 'स्मार्ट क्लासेज' जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस योजना के तहत जिले के 49 विद्यालयों को चुना गया है. 49 विद्यालयों को दो भागों में बांट कर काम किया जा रहा है. पहले भाग में 22 विद्यालय और दूसरे भाग में 27 विद्यालयों को चुनकर 90 हजार की राशी दी गई है.
'स्मार्ट क्लासेज' में पढ़ाई शुरु
शुरुआती दौर में जिले के 5, 6 विद्यालयों में ये योजना शुरू हो चुकी है. वहीं, 'स्मार्ट क्लासेज' में बच्चों ने पढ़ाई करना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि उन्नयन बिहार योजना सिर्फ उच्च विद्यालयो में ही लागू की जा रही है. इसमें नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चे पढ़ रहे हैं.
मशहूर है पीपरा उच्च विद्यालय
शुरुआती दौर में चल रही 'स्मार्ट क्लासेज' की लिस्ट में पीपरा उच्च विद्यालय का नाम भी है. इस विद्यालय में पढ़ाई शुरू हुए 10 से 15 दिन हो चुके हैं. 'स्मार्ट क्लासेज' का परिणाम ये है कि बच्चो में अभी से इसका अंतर दिखना शुरू हो गया है. बता दें कि पीपरा विद्यालय अपने रिजल्ट और अनुशासन के लिए जिले में काफी मशहूर है. वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य का मानना है कि यह योजना बच्चों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 'स्मार्ट क्लासेज' बिहार की शिक्षा को एक नया रूप देगी.
मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे बच्चे
'स्मार्ट क्लासेज' में पढ़ने वाले बच्चे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते नहीं थक रहे हैं. बच्चों का कहना है कि पहले बोलकर पढ़ाई होती थी. तो कम समझ आता था. अब 'स्मार्ट क्लासेज' में वीडियो में पढ़ाई करने में काफी अच्छा लग रहा है. वीडियो देखकर पढ़ने से काफी कुछ समझ में आने लगा है. एक बच्चे ने कहा कि घर में टीवी देखते थे. अब स्कूल में आकर टीवी पर पढ़ाई करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है.
क्या है उन्नयन बिहार योजना
उन्नयन बिहार योजना के तहत जिले के माध्यमिक विद्यालयों में बच्चे अब निजी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए स्कूलों में बड़े मॉनिटर, स्क्रीन एवं अन्य उपकरण के लिए 90 हजार रुपये प्रत्येक स्कूलों को दिए जा रहे हैं.