ETV Bharat / state

स्मार्ट क्लास में पढ़ाई से बदल रही तस्वीर, बच्चे बोले- टीवी में देखकर अच्छा लगता है पढ़ना - smart classes started in bihar

स्मार्ट क्लास में पढ़ रहे एक बच्चे ने कहा कि घर में टीवी देखते थे. अब स्कूल में आकर टीवी पर पढ़ाई करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है.

'स्मार्ट क्लासेज'
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 9:17 PM IST

खगड़िया: राज्य सरकार की उन्नयन बिहार योजना के तहत बनाए गए 'स्मार्ट क्लासेज' जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस योजना के तहत जिले के 49 विद्यालयों को चुना गया है. 49 विद्यालयों को दो भागों में बांट कर काम किया जा रहा है. पहले भाग में 22 विद्यालय और दूसरे भाग में 27 विद्यालयों को चुनकर 90 हजार की राशी दी गई है.

Khagaria
'स्मार्ट क्लास' में पढ़ते बच्चे

'स्मार्ट क्लासेज' में पढ़ाई शुरु
शुरुआती दौर में जिले के 5, 6 विद्यालयों में ये योजना शुरू हो चुकी है. वहीं, 'स्मार्ट क्लासेज' में बच्चों ने पढ़ाई करना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि उन्नयन बिहार योजना सिर्फ उच्च विद्यालयो में ही लागू की जा रही है. इसमें नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चे पढ़ रहे हैं.

'स्मार्ट क्लास' में पढ़ाई शुरू

मशहूर है पीपरा उच्च विद्यालय
शुरुआती दौर में चल रही 'स्मार्ट क्लासेज' की लिस्ट में पीपरा उच्च विद्यालय का नाम भी है. इस विद्यालय में पढ़ाई शुरू हुए 10 से 15 दिन हो चुके हैं. 'स्मार्ट क्लासेज' का परिणाम ये है कि बच्चो में अभी से इसका अंतर दिखना शुरू हो गया है. बता दें कि पीपरा विद्यालय अपने रिजल्ट और अनुशासन के लिए जिले में काफी मशहूर है. वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य का मानना है कि यह योजना बच्चों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 'स्मार्ट क्लासेज' बिहार की शिक्षा को एक नया रूप देगी.

Khagaria
पीपरा उच्च विद्यालय

मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे बच्चे
'स्मार्ट क्लासेज' में पढ़ने वाले बच्चे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते नहीं थक रहे हैं. बच्चों का कहना है कि पहले बोलकर पढ़ाई होती थी. तो कम समझ आता था. अब 'स्मार्ट क्लासेज' में वीडियो में पढ़ाई करने में काफी अच्छा लग रहा है. वीडियो देखकर पढ़ने से काफी कुछ समझ में आने लगा है. एक बच्चे ने कहा कि घर में टीवी देखते थे. अब स्कूल में आकर टीवी पर पढ़ाई करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है.

Khagaria
बच्चों को पढ़ाने के लिए लगाया गया टीवी

क्या है उन्नयन बिहार योजना
उन्नयन बिहार योजना के तहत जिले के माध्यमिक विद्यालयों में बच्चे अब निजी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए स्कूलों में बड़े मॉनिटर, स्क्रीन एवं अन्य उपकरण के लिए 90 हजार रुपये प्रत्येक स्कूलों को दिए जा रहे हैं.

खगड़िया: राज्य सरकार की उन्नयन बिहार योजना के तहत बनाए गए 'स्मार्ट क्लासेज' जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस योजना के तहत जिले के 49 विद्यालयों को चुना गया है. 49 विद्यालयों को दो भागों में बांट कर काम किया जा रहा है. पहले भाग में 22 विद्यालय और दूसरे भाग में 27 विद्यालयों को चुनकर 90 हजार की राशी दी गई है.

Khagaria
'स्मार्ट क्लास' में पढ़ते बच्चे

'स्मार्ट क्लासेज' में पढ़ाई शुरु
शुरुआती दौर में जिले के 5, 6 विद्यालयों में ये योजना शुरू हो चुकी है. वहीं, 'स्मार्ट क्लासेज' में बच्चों ने पढ़ाई करना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि उन्नयन बिहार योजना सिर्फ उच्च विद्यालयो में ही लागू की जा रही है. इसमें नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चे पढ़ रहे हैं.

'स्मार्ट क्लास' में पढ़ाई शुरू

मशहूर है पीपरा उच्च विद्यालय
शुरुआती दौर में चल रही 'स्मार्ट क्लासेज' की लिस्ट में पीपरा उच्च विद्यालय का नाम भी है. इस विद्यालय में पढ़ाई शुरू हुए 10 से 15 दिन हो चुके हैं. 'स्मार्ट क्लासेज' का परिणाम ये है कि बच्चो में अभी से इसका अंतर दिखना शुरू हो गया है. बता दें कि पीपरा विद्यालय अपने रिजल्ट और अनुशासन के लिए जिले में काफी मशहूर है. वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य का मानना है कि यह योजना बच्चों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 'स्मार्ट क्लासेज' बिहार की शिक्षा को एक नया रूप देगी.

Khagaria
पीपरा उच्च विद्यालय

मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे बच्चे
'स्मार्ट क्लासेज' में पढ़ने वाले बच्चे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते नहीं थक रहे हैं. बच्चों का कहना है कि पहले बोलकर पढ़ाई होती थी. तो कम समझ आता था. अब 'स्मार्ट क्लासेज' में वीडियो में पढ़ाई करने में काफी अच्छा लग रहा है. वीडियो देखकर पढ़ने से काफी कुछ समझ में आने लगा है. एक बच्चे ने कहा कि घर में टीवी देखते थे. अब स्कूल में आकर टीवी पर पढ़ाई करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है.

Khagaria
बच्चों को पढ़ाने के लिए लगाया गया टीवी

क्या है उन्नयन बिहार योजना
उन्नयन बिहार योजना के तहत जिले के माध्यमिक विद्यालयों में बच्चे अब निजी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए स्कूलों में बड़े मॉनिटर, स्क्रीन एवं अन्य उपकरण के लिए 90 हजार रुपये प्रत्येक स्कूलों को दिए जा रहे हैं.

Intro:नीतीश कुमार की नई योजना उनयन बिहार का सफल प्रयोग के बाद विद्यालयों में भी अब शुरू कर दिया गया।खगडिवया जिला में इस योजना के तहत 49 विद्यालयों को चुना गया है।इस 49 विद्यालयों को दो भाग में बाट कर काम किया जा रहा है।पहले भाग में 22 विद्यालय और दूसरे भाग में 27 विद्यालय को चुन कर 90 हजार की राशि दी गई है।


Body:नीतीश कुमार की नई योजना उनयन बिहार का सफल प्रयोग के बाद विद्यालयों में भी अब शुरू कर दिया गया।खगडिया जिला में इस योजना के तहत 49 विद्यालयों को चुना गया है।इस 49 विद्यालयों को दो भाग में बाट कर काम किया जा रहा है।पहले भाग में 22 विद्यालय और दूसरे भाग में 27 विद्यालय को चुन कर 90 हजार की राशि दी गई है।
खगडिया में अभी शुरुआती दौर में 5,6 विद्यालयों में ये योजना शुरू हो चुकी है और इस योजना के तहत पढ़ाई भी शुर कर दिया गया है।आप को बता दे कि उनयन बिहार योजना सिर्फ उच्च विद्यालयो में ही लागू किया जा रहा है इसमें नवमी और दशमी वर्ग के बच्चे पढ़ रहे है

अब ये जानिए की उनयन बिहार योजना कंहा से आया

उनयन बिहार योजना का नाम पहले उनयन बांका था क्यों कि ये बांका जिला के ही विद्यालयों में वंहा के शिक्षकों द्वारा प्रयोग किया गया और जब बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को इसकी जानकारी हुई तो उन्हनो तय किया कि इस योजना का लाभ पूरे बिहार के बच्चो को मिलना चाहिए ।

उनयन बिहार योजना है क्या
इस योजना के अंतर्गत बच्चो को एलईडी टीवी और स्पीकर के माध्यम से बच्चो को पढ़ाया जा रहा है। गोलबल एक्सपर्ट शिक्षकों की दी गई मेटीरियल है जो बच्चो को आसानी से किसी भी विषय मे किसी भी टॉपिक को समझाया जा सकता है।इसकी भासा बहुत ही सरल है इसलिए अभी से ही इसका असर बच्चो के शिक्षा में देखने को मिल रही है। इस योजना के लिए प्रति विद्यालय 90 हजार की राशि दी जा रही है इसमें एक एलईडी टीवी साउंड बॉक्स,पेन ड्राइव इत्यादि उपयोगी यंत्र शामिल है।इसको चालने के लिए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक को विशेष प्रकार की ट्रेनिगं दी जा रही है साथ हर विषय के शिक्षकों को भी ट्रेन किया जा रहा है।

खगड़िया में इस शुरुआती दौर में 2,3 विद्यालयों में उनयन बिहार के तहत पढ़ाई शुरू की गई जिसमें पिपरा उच्च विद्यालय एक है।इस विद्यालय में मात्र 10 से 15 दिन ही पढ़ाई शुरू हुई और इसका परिणाम ये है कि बच्चो में अभी से ही अंतर दिखना शुरू हो गया हालांकि ये विद्यालय पहले से भी अपनी रिजल्ट और अनुशासन के लिए जिला में मशहूर है।विद्यालय के प्रधामध्यपक का मनना है कि ये योजना बच्चो के लिय काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है और आने वाले दिनों में बिहार के शिक्षा को एक नई रूप देगी।
ये योजना अपनी शुरुआती दौर में ही किस तरह का प्रभाव छोड़ रही है वो आप बच्चो से ही सुन लीजये नवमी और दसमी के बच्चे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दे रहे है कह रहे है कि घर से ज्यादा मन यही लगता है।बच्चो का कहना है कि विडियो के माध्यम से सारा कांसेप्ट तुरन्त समझ मे आ जा रहा है।

वंही खगडिया जिला शिक्षा अधिकारी राज किशोर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस नई योजना की हम सरहना करते है और पूर्ण विश्वास है कि इस योजना से खगड़िया के बच्चे बहुत आगे बढ़ेंगे साथ ही कहा कि पिपरा उच्च विद्यालय के अनुशासन और प्रधानाध्यपक की कड़ी मेहनत को हम जाया नही होने देंगे आने वाले स्वंत्रता दिवस पर उनको सम्म्मनित किया जयगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.