खगड़िया: भारत में कोरोना वायरस की दस्तक से हड़कंप मच गया है. इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. जिले के सदर अस्पताल में भी कोरोना वायरस मरीज के लिए वार्ड बनाया गया है और सभी तरह की दवाइयों की व्यवस्था की गई है.
बनाया गया है 2 आइसोलेशन वार्ड
खगड़िया सदर अस्पताल में कोरोना वायरस रको लेकर 2 आइसोलेशन वार्ड बनाय गया है और इसमें 5 बेड की व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार की ओर से भी 100 किट भेजे गए है. इस कीट में मरीज के लिए दस्ताना, ड्रेस, मास्क, चश्मा और भी कई चीजें हैं.
'स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार'
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर प्रयासी ने बताया कि हम इस खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. डॉक्टर प्रयासी ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. आपदा विभाग भी प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रहा है.