खगड़िया: बेगूसराय और मुंगेर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तरह से लगातार बढ़ रही है, उससे खगड़िया जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
दुकान को किया गया सेनेटाइज
खगड़िया में सभी सड़क और दुकान को सेनेटाइज किया जा रहा है. हालांकि अबतक खगड़िया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. शहर के वार्ड नंबर 18 और 20 में नगर परिषद की ओर से सेनेटाइज किया जा रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों को भी किया जाए सेनेटाइज
नगर परिषद की ओर से जैसे पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. वैसे ही पूरे खगड़िया के ग्रामीण क्षेत्रों को भी सेनेटाइज करने की जरूरत है. ताकि कोरोना जैसे संक्रमण से पूरे जिले को बचाया जा सके.