ETV Bharat / state

Khagaria Crime News: 16 लाख रुपये बकाया मांगने पर ठेकेदार की करवा दी हत्या, बेगूसराय से JE धराया - खगड़िया ठेकेदार हत्याकांड में जेई गिरफ्तार

खगड़िया पुलिस ने ठेकेदार अरविंद यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पैसों के लेनदेन में उपजे विवाद में किसी और ने नहीं बल्कि जूनियर इंजीनियर ने ही इस हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेई को बेगूसराय से धर धबोचा है.

JE accused of Khagaria contractor murder
JE accused of Khagaria contractor murder
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 2:02 PM IST

खगड़िया: जनवरी महीने में ठेकेदार अरविंद यादव की चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था.इन चारों से कड़ी पूछताछ में पता चला कि इन्हें ठेकेदार को मौत के घाट उतारने के लिए सुपारी दी गई थी. पुलिस ने सुपारी किलर्स से जब सख्ती से पूछताछ की तब जाकर हत्या के मास्टमाइंड का नाम सामने आया.

ठेकेदार की हत्या का मुख्य आरोपी जेई गिरफ्तार: अपराधियों ने बताया कि खगड़िया ठेकेदार और जूनियर इंजीनियर के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद जेई ने ठेकेदार को मारने के लिए सुपारी दी थी. पुलिस पिछले कई दिनों से जेई अभिषेक कुमार की तलाश में थी लेकिन अभिषेक फरार चल रहा था. आखिरकार खगड़िया पुलिस को जेई के बेगूसराय में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिन टीम तैयार की और बेगूसराय पुलिस की मदद से जेई को धर दबोचा और उसे खगड़िया लेकर आ गई है.

बेगूसराय से गिरफ्तारी: दरअसल खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के मोरकाही के पास बीते छह जनवरी को ठेकेदार अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की छानबीन में हत्याकांड का मुख्य साचिशकर्ता जिला योजना विभाग के जेई अभिषेक कुमार निकला, जिसको अलौली थाना पुलिस ने बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया है. अलौली थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जेई को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया.

तीन लाख की अपराधियों को दी थी सुपारी: पुलिस की मानें तो "ठेकेदार अरविंद यादव का ठेकेदारी के लेनदेन में 16 लाख रुपया जेई अभिषेक के पास बकाया था. उसी रुपये की मांग लगातार अरविंद यादव जेई अभिषेक से कर रहा था. जिसके बाद जेई ने तीन लाख रुपये का सुपारी अपराधी को देकर ठेकेदार अरविंद यादव को गोली मारवा कर हत्या करवा दी."

खगड़िया: जनवरी महीने में ठेकेदार अरविंद यादव की चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था.इन चारों से कड़ी पूछताछ में पता चला कि इन्हें ठेकेदार को मौत के घाट उतारने के लिए सुपारी दी गई थी. पुलिस ने सुपारी किलर्स से जब सख्ती से पूछताछ की तब जाकर हत्या के मास्टमाइंड का नाम सामने आया.

ठेकेदार की हत्या का मुख्य आरोपी जेई गिरफ्तार: अपराधियों ने बताया कि खगड़िया ठेकेदार और जूनियर इंजीनियर के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद जेई ने ठेकेदार को मारने के लिए सुपारी दी थी. पुलिस पिछले कई दिनों से जेई अभिषेक कुमार की तलाश में थी लेकिन अभिषेक फरार चल रहा था. आखिरकार खगड़िया पुलिस को जेई के बेगूसराय में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिन टीम तैयार की और बेगूसराय पुलिस की मदद से जेई को धर दबोचा और उसे खगड़िया लेकर आ गई है.

बेगूसराय से गिरफ्तारी: दरअसल खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के मोरकाही के पास बीते छह जनवरी को ठेकेदार अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की छानबीन में हत्याकांड का मुख्य साचिशकर्ता जिला योजना विभाग के जेई अभिषेक कुमार निकला, जिसको अलौली थाना पुलिस ने बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया है. अलौली थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जेई को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया.

तीन लाख की अपराधियों को दी थी सुपारी: पुलिस की मानें तो "ठेकेदार अरविंद यादव का ठेकेदारी के लेनदेन में 16 लाख रुपया जेई अभिषेक के पास बकाया था. उसी रुपये की मांग लगातार अरविंद यादव जेई अभिषेक से कर रहा था. जिसके बाद जेई ने तीन लाख रुपये का सुपारी अपराधी को देकर ठेकेदार अरविंद यादव को गोली मारवा कर हत्या करवा दी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.