खगड़िया: जिले के गोगरी बाजार स्थित युनियन बैंक में सरकार द्वारा कोरोना को लेकर पीएम फंड से भेजी गई एक हजार रुपए कि सहायता राशि निकालने के लिए सैंकड़ों कि भीड़ उमड़ रही है. जनधन खाता में भेजी गई इस राशि को निकालने के लिए सोमवार को बैंक के बाहर लगभग पांच सौ लोगो कि भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कि जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
गोगरी बाजार स्थित युनियन बैंक के बाहर सैंकड़ों लोग एक दूसरे से सटकर खड़े नजर आए. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग अपनी बारी के लिए बेचैन हो रहे थे. वहां मौजूद अधिकांश लोगों के पास मास्क तक उपलब्ध नहीं था. ऐसे में सरकार की ओर से की गई तमाम कोशिशों पर लोगों द्वारा पानी फेरा जा रहा है. स्थिती को देखते हुए बैंक मैनेजर मुकेश कुमार सिंह ने थाने से मदद मागी. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची लेकिन भीङ़ इतनी ज्यादा थी कि नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा था.
लोगों में दिखा जानकारी का अभाव
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने कि अपील की जा रही है. इसको लेकर कई तरह से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जागरूकता की कमी दिखाई पड़ रही है. हालांकि बैंक मैनेजर ने गेट पर पुलिस बल को तैनात कर बैंक के अंदर पांच-पांच की संख्या में ही ग्राहकों को अंदर जाने कि अनुमति दी, ताकि किसी तरह इस भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.