खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में पुलिस की राइफल चोरी होने का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल अलौली अंचल में तैनात होमगार्ड जवान जब रात में सो रहे थे, तभी बदमाशों ने जवानों की तीन राइफल और 90 गोली चोरी कर ली. जब पुलिस जवानों की आंख खुली और राइफल गायब देखा तो महकमे में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढे़ंः Saran News: सोता रहा होमगार्ड जवान, थाने में घुसकर राइफल ले गए चोर
अलौली अंचल कार्यालय का है मामलाः अलौली अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवानों की तीन राइफल चोरी होने की सूचना मिलने के बाद सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि अंचल कार्यालय के होमगार्ड जवान नरेंद्र सिंह, जोगी सिंह ,शशि भूषण गुप्ता और वकील सिंह अपने रुम में सोये हुए थे, इसी दौरान सुबह में पता चला की चार राइफल में से तीन राइफल चोरी हो गया है. साथ ही चार बिंडोलिया में तीन बिंडोलिया भी चोरी हो गई है. तीनों बिंडोलिया में 90 गोली रखी हुई थी.
SDPO ने की सभी जवानों से पूछताछ: उधर चोरी की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ने अलौली अंचल कार्यालय पहुंचकर होमगार्ड के जवानों से पूछताछ की. अंचल कार्यालय में जो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, उसमें भी छेड़छाड़ की गई है. फिलहाल पुलिस के लिए राइफल और गोली को बरामद करना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.
''सूचना मिली थी की तीन राइफल की चोरी हो गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. तीन राइफल और 90 राउंड गोली गायब है. अलौली अंचल गार्ड में होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी. कार्यालय के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.'' - सुमित कुमार, सदर एसडीपीओ, खगड़िया
सिर्फ तीन जवानों की राइफल हुई चोरी : सवाल ये भी है कि सिर्फ तीन जवानों की राइफल और गोली चोरी क्यों हुई. चोर चौथे जवान की राइफल और गोली क्यों नहीं ले गए. अब ये पुलिस की जांच में ही खुलासा हो पाएगा. फिलहाल राइफल और गोली बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.