ETV Bharat / state

जज की पिटाई से घायल होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान पटना में मौत - SP Amitesh Kumar

खगड़िया फैमिली कोर्ट के जज के आवास पर तैनात होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है. बीते सप्ताह फैमिली कोर्ट के जज ने होमगार्ड पर रायफल तानने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. पढ़ें पूरी खबर..

होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत
होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 12:56 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया फैमिली कोर्ट के जज राजकुमार सिंह के आवास पर तैनात होमगार्ड जवान बीरेंद्र सिंह की देर रात पटना में इलाज के दौरान मौत (Home Guard Jawan Dies During Treatment) हो गई. बीते सप्ताह जज ने होमगार्ड जवान पर रायफल तानने का आरोप लगाया था, जबकि पुलिस ने होमगार्ड जवान को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें-लखीसराय मंडल कारा में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

इस संबंध में एसपी अमितेष कुमार (SP Amitesh Kumar) ने बताया कि जज राजकुमार सिंह पर उनके स्तर से कार्रवाई के लिए डिस्ट्रिक्ट जज से अनुमोदन मांगा गया था, जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक खगड़िया के फैमिली कोर्ट के जज ने मुफस्सिल थाना में एक सप्ताह पहले अपने आवास पर तैनात एक सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया था.

इस मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि संतरी डियूटी में तैनात सिपाही पर जज के उपर बंदूक तानने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जांच के लिए खगड़िया डीएम और एसपी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी. बताया गया था कि जज ने जब अपने आवास के गेट पर किसी संतरी को नहीं देखा, तो वह ड्यूटी में तैनात सिपाही से पूछताछ करने लगे. इसी दौरान बिरेन्द्र सिंह नाम के सिपाही ने जज पर बंदूक तान दी. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि सिपाही ने जज पर बंदूक तान दिया है, उसके बाद पुलिस जज के आवास पर पहुंची.

पुलिस जब जज के आवास पर पहुंची तो सिपाही बीरेन्द्र सिंह बेसुध अवस्था में मिला. उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. वहां गंभीर स्थिति होने पर उसे पटना रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान होमगार्ड जवान बीरेंद्र सिंह की देर रात मौत हो गयी है. एसपी अमितेष कुमार ने बताया कि पूरे मामले में रिपोर्ट और कार्रवाई की अनुशंसा का पत्र डिस्ट्रिक्ट जज को भेज दिया गया है. जिसका अनुमोदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में कोहरे के चलते हादसा, बाइक सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


खगड़िया: बिहार के खगड़िया फैमिली कोर्ट के जज राजकुमार सिंह के आवास पर तैनात होमगार्ड जवान बीरेंद्र सिंह की देर रात पटना में इलाज के दौरान मौत (Home Guard Jawan Dies During Treatment) हो गई. बीते सप्ताह जज ने होमगार्ड जवान पर रायफल तानने का आरोप लगाया था, जबकि पुलिस ने होमगार्ड जवान को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें-लखीसराय मंडल कारा में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

इस संबंध में एसपी अमितेष कुमार (SP Amitesh Kumar) ने बताया कि जज राजकुमार सिंह पर उनके स्तर से कार्रवाई के लिए डिस्ट्रिक्ट जज से अनुमोदन मांगा गया था, जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक खगड़िया के फैमिली कोर्ट के जज ने मुफस्सिल थाना में एक सप्ताह पहले अपने आवास पर तैनात एक सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया था.

इस मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि संतरी डियूटी में तैनात सिपाही पर जज के उपर बंदूक तानने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जांच के लिए खगड़िया डीएम और एसपी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी. बताया गया था कि जज ने जब अपने आवास के गेट पर किसी संतरी को नहीं देखा, तो वह ड्यूटी में तैनात सिपाही से पूछताछ करने लगे. इसी दौरान बिरेन्द्र सिंह नाम के सिपाही ने जज पर बंदूक तान दी. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि सिपाही ने जज पर बंदूक तान दिया है, उसके बाद पुलिस जज के आवास पर पहुंची.

पुलिस जब जज के आवास पर पहुंची तो सिपाही बीरेन्द्र सिंह बेसुध अवस्था में मिला. उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. वहां गंभीर स्थिति होने पर उसे पटना रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान होमगार्ड जवान बीरेंद्र सिंह की देर रात मौत हो गयी है. एसपी अमितेष कुमार ने बताया कि पूरे मामले में रिपोर्ट और कार्रवाई की अनुशंसा का पत्र डिस्ट्रिक्ट जज को भेज दिया गया है. जिसका अनुमोदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में कोहरे के चलते हादसा, बाइक सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.