खगड़िया: स्वास्थ्य विभाग के निदेशक संजय सिंह ने खगड़िया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निदेशक ने अस्पताल परिसर में ड्रेनेज सिस्टम के कारण जल जमाव की समस्या (Water Logging Problem In Khagaria Sadar Hospital) देखी. जिसे दूर करने के लिए उन्होंने परिसर के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार का आदेश दिया. इसके लिए विभाग की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया.
पढ़ें- सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, हंगामे के बाद नवजात के शव का कराया गया पोस्टमार्टम
साफ सफाई से संतुष्ट नजर आये निदेशकः स्वास्थ्य विभाग के निदेशक संजय सिंह (Health Director Sanjay Singh) ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष और चाइल्ड वार्ड सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने बताया कि साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था संतोषजनक है. जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने की जरूरत है. उसे जल्द ठीक कराया जाएगा. रविवार होने के कारण अस्पताल परिसर में ओपीडी बंद था और केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू थी. निदेशक संजय सिंह के औचक निरीक्षण पर आने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया.
एसएलसी चुनाव में खगड़िया के आवजर्वर बनाये गये हैं संजय सिंहः स्वास्थ्य विभाग के निदेशक संजय सिंह को बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए खगड़िया जिले में चुनाव आयोग की ओर से आवजर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसी सिलसिले में वे खगड़िया आये हुए है. बता दें कि संजय सिंह खगड़िया में डीएम के रूप में काम कर चुके हैं.
पढ़ें- सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर घंटों तड़पती रही महिला, बोले उपाधीक्षक- 'नहीं पड़ी नजर'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP