ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें प्रधानमंत्री जन-धन योजना के बारे में सब कुछ

केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चलाती है. आम से लेकर खास तक योजनाओं को पहुंचाना सरकार का लक्ष्य होता है. ऐसे में लोगों को योजनाओं के बारे में जागरुक करने के लिए ईटीवी भारत 'हमारी सरकार...हमारी योजना' नाम की सीरीज चला रहा है. जिससे लोगों तक सरकारी स्कीम की जानकारी पहुंचे.

प्रधानमंत्री जन-धन योजना
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 9:26 PM IST

खगड़िया : जिले में लोगों के बीच केंद्र सरकार की जन-धन योजना को लेकर काफी उत्साह है. यहां लोगों की बड़ी आबादी ऐसी थी. जिनके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं था. लेकिन, इस योजना की वजह से कई परिवारों के अब बैंक में अपना खाता है.

खगड़िया से ग्राउंड रिपोर्ट
यह योजना खगड़िया में कितनी कारगर और सफल साबित हुई, इसकी सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि वैसा वर्ग भी इससे अच्छी तरह वाकिफ है और इससे लाभ उठा रहा है जो अभी भी विकास के दूसरे मायनों से लाखों कदम पीछे छूटा है.

ईटीवी की खास रिपोर्ट

प्रधानमंत्री जन धन योजना की रिपोर्ट कार्ड
जिले में खगड़िया ब्लॉक के रसोक गांव में मलिक समाज रहता है. इस तबके के लोगों ने भी माना कि जन धन योजना के तहत बैंक खाते खोले गए और विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि उस खाते के जरिए उन तक अब पहुंच रही है जो पहले संभव नहीं हो सका था. महिलाओं को भी अब राशि निकालने में काफी सहूलियत हो गई है. अब गांव में रहकर ही वो पैसे निकाल सकती है. योजना के वजह से सभी लोग बैंक से जुड़ गए है.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
जन धन योजना में परिवार के शेष व्यस्क सदस्य पर भी ध्यान

क्या कहते हैं अधिकारी
पूरे मामले में अधिकारी भी ये मानते है कि जन धन योजना का लाभ काफी लोगों को मिल रहा है. जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोलने की सुविधा और मिनिमम डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट होने के कारण गरीब और पिछड़े तबके के लोगों को बैंक खाता खोलने में काफी सुविधा मिल रही है साथ ही लोगों में इस योजना के लिए दिलचस्पी भी दिख रही है. इससे सूदूर इलाकों के लोग भी बैंकिंग से जुड़ रहे हैं, और बचत भी हो रही है.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
रुपे किसान कार्ड

क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
प्रधानमंत्री जन धन योजना जिसे संक्षेप में पीएमजेडीवाई भी कहते है, दरअसल देश में वित्तीय समावेशन का एक राष्‍ट्रीय मिशन है. इस योजना का उद्देश्‍य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है.इस योजना की घोषणा पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2014 को की थी और 28 अगस्त 2014 को इसकी शुरुआत की गई. उद्घाटन के दिन सभी बैंकों में एक साथ लगभग 60,000 शिविर लगाए गए. इस वजह से योजना के पहले दिन ही 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए. प्रधानमंत्री ने इस उपल्ब्धि को भारत के लिए "वित्तीय स्वतंत्रता दिवस" बताया था. इस योजना को दो चरणों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
प्रधानमंत्री जन धन योजना

योजना के दो चरण
पहला चरण 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक और दूसरा चरण 15 अगस्त 2015 से 15 अगस्त 2018 तक तय किया गया. इन दो चरणों में सभी निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का टारगेट रखा गया.

पहले चरण (15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015) में ये लक्ष्य तय किए गए

  • बैंकिंग सुविधाओं तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करना
  • जिन खातों से आधार कार्ड लिंक हुए उन्हें 6 महीने बाद 5 हजार की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी गई.
  • इसके अलावा रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर की सुरक्षा मुहैया कराई गई.
  • 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के अंतराल में खाता खुलवाने पर 30 हजार रुपए का अतिरिक्त बीमा कवर भी दिया गया.
  • वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को भी बढ़ावा दिया गया.
    Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
    प्रधानमंत्री जन धन योजना से महिलाओं के भी खुले खाते

दूसरे चरण (15 अगस्त 2015 से 15 अगस्त 2018 तक) ये लक्ष्य तय किए गए
⦁ ड्राफ्ट खातों में चूक कवर करने के लिए क्रेडिट गारंटी फंड की स्थापना करना
⦁ सूक्ष्म बीमा उपलब्ध कराना
⦁ स्वावलम्बन जैसे असंगठित क्षेत्र को बीमा योजना से कवर करना
⦁ इस चरण में पर्वतीय, जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को भी शामिल किया गया.
⦁ साथ ही परिवार के शेष व्यस्क सदस्यों और विद्यार्थियों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
रुपे डेबिट कार्ड

योजना के क्या है लाभ
⦁ जनधन खाते में गैस सब्सिडी का पैसा आता है
⦁ बच्चों की छात्रवृति और पोशाक राशि आती है
⦁ इंदिरा आवास का पैसा आता है
⦁ वृद्धा पेंशन के पैसे भी इसके जरिए मिलते है
⦁ अपना निजी लेन देन भी कर सकते है
⦁ 50 हजार से ज्यादा राशी नही रख सकते

खगड़िया : जिले में लोगों के बीच केंद्र सरकार की जन-धन योजना को लेकर काफी उत्साह है. यहां लोगों की बड़ी आबादी ऐसी थी. जिनके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं था. लेकिन, इस योजना की वजह से कई परिवारों के अब बैंक में अपना खाता है.

खगड़िया से ग्राउंड रिपोर्ट
यह योजना खगड़िया में कितनी कारगर और सफल साबित हुई, इसकी सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि वैसा वर्ग भी इससे अच्छी तरह वाकिफ है और इससे लाभ उठा रहा है जो अभी भी विकास के दूसरे मायनों से लाखों कदम पीछे छूटा है.

ईटीवी की खास रिपोर्ट

प्रधानमंत्री जन धन योजना की रिपोर्ट कार्ड
जिले में खगड़िया ब्लॉक के रसोक गांव में मलिक समाज रहता है. इस तबके के लोगों ने भी माना कि जन धन योजना के तहत बैंक खाते खोले गए और विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि उस खाते के जरिए उन तक अब पहुंच रही है जो पहले संभव नहीं हो सका था. महिलाओं को भी अब राशि निकालने में काफी सहूलियत हो गई है. अब गांव में रहकर ही वो पैसे निकाल सकती है. योजना के वजह से सभी लोग बैंक से जुड़ गए है.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
जन धन योजना में परिवार के शेष व्यस्क सदस्य पर भी ध्यान

क्या कहते हैं अधिकारी
पूरे मामले में अधिकारी भी ये मानते है कि जन धन योजना का लाभ काफी लोगों को मिल रहा है. जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोलने की सुविधा और मिनिमम डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट होने के कारण गरीब और पिछड़े तबके के लोगों को बैंक खाता खोलने में काफी सुविधा मिल रही है साथ ही लोगों में इस योजना के लिए दिलचस्पी भी दिख रही है. इससे सूदूर इलाकों के लोग भी बैंकिंग से जुड़ रहे हैं, और बचत भी हो रही है.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
रुपे किसान कार्ड

क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
प्रधानमंत्री जन धन योजना जिसे संक्षेप में पीएमजेडीवाई भी कहते है, दरअसल देश में वित्तीय समावेशन का एक राष्‍ट्रीय मिशन है. इस योजना का उद्देश्‍य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है.इस योजना की घोषणा पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2014 को की थी और 28 अगस्त 2014 को इसकी शुरुआत की गई. उद्घाटन के दिन सभी बैंकों में एक साथ लगभग 60,000 शिविर लगाए गए. इस वजह से योजना के पहले दिन ही 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए. प्रधानमंत्री ने इस उपल्ब्धि को भारत के लिए "वित्तीय स्वतंत्रता दिवस" बताया था. इस योजना को दो चरणों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
प्रधानमंत्री जन धन योजना

योजना के दो चरण
पहला चरण 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक और दूसरा चरण 15 अगस्त 2015 से 15 अगस्त 2018 तक तय किया गया. इन दो चरणों में सभी निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का टारगेट रखा गया.

पहले चरण (15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015) में ये लक्ष्य तय किए गए

  • बैंकिंग सुविधाओं तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करना
  • जिन खातों से आधार कार्ड लिंक हुए उन्हें 6 महीने बाद 5 हजार की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी गई.
  • इसके अलावा रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर की सुरक्षा मुहैया कराई गई.
  • 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के अंतराल में खाता खुलवाने पर 30 हजार रुपए का अतिरिक्त बीमा कवर भी दिया गया.
  • वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को भी बढ़ावा दिया गया.
    Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
    प्रधानमंत्री जन धन योजना से महिलाओं के भी खुले खाते

दूसरे चरण (15 अगस्त 2015 से 15 अगस्त 2018 तक) ये लक्ष्य तय किए गए
⦁ ड्राफ्ट खातों में चूक कवर करने के लिए क्रेडिट गारंटी फंड की स्थापना करना
⦁ सूक्ष्म बीमा उपलब्ध कराना
⦁ स्वावलम्बन जैसे असंगठित क्षेत्र को बीमा योजना से कवर करना
⦁ इस चरण में पर्वतीय, जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को भी शामिल किया गया.
⦁ साथ ही परिवार के शेष व्यस्क सदस्यों और विद्यार्थियों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana report card in Khagaria
रुपे डेबिट कार्ड

योजना के क्या है लाभ
⦁ जनधन खाते में गैस सब्सिडी का पैसा आता है
⦁ बच्चों की छात्रवृति और पोशाक राशि आती है
⦁ इंदिरा आवास का पैसा आता है
⦁ वृद्धा पेंशन के पैसे भी इसके जरिए मिलते है
⦁ अपना निजी लेन देन भी कर सकते है
⦁ 50 हजार से ज्यादा राशी नही रख सकते

Intro:केंद्र सरकार या बिहार सरकार ऐसी कई योजनाएं धरातल पर ले कर आई है जो गरीब तबके और पिछडी जातियों के लिए लाभदायक साबित हुआ।आज हम बता रहे है खगड़िया में जनधन योजना का क्या हाल है,धरातल पर कितना काम का साबित हुआ पिछडी जातियों के लिए।


Body:केंद्र सरकार या बिहार सरकार ऐसी कई योजनाएं धरातल पर ले कर आई है जो गरीब तबके और पिछडी जातियों के लिए लाभदायक साबित हुआ।आज हम बता रहे है खगड़िया में जनधन योजना का क्या हाल है,धरातल पर कितना काम का साबित हुआ पिछडी जातियों के लिए।
बिहार के खगड़िया जिला में खगडिया ब्लॉक के रसोक गांव में मालिक (डोम) समाज रहता है इन सभी से जा कर बातचीत कर के जनधन योजना और जनधन खाता सम्बंधित बातचीत करने के बाद पता चला कि ये योजना यंहा पर सफल होने में कामयाब हो पाई है।
जनधन योजना क्या है
जनधन योजना का मतलब है कि देश भर में सभी परिवारों को बैंक से जोड़ना और बैंक सम्बंधित सुविधा मुहैया करना है।ये योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू हुआ था भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने इसकी शुरुआत की थी।इस योजना को औपचारिक शुरआत में ही 1 करोड़ 5 लाख खाता खोले गए वंही खगड़िया में 90 हजार के करीब शुरआत में खाता खोले गए।

योजना का लाभ कितना है सिर्फ खगडिया में ये आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि वैसा वर्ग भी इस भलीभांति वाकिफ है जो अभी भी विकाश से लाखों कदम पीछे छुटा हुआ है
कैसे उपयोग में आता है ये योजना और क्या लाभ मिलता है
1.जनधन खाता में गैस सब्सिडी का पैसा आता है
2.बच्चो की छात्रवृति और पोशाक राशि आता है
3.इंद्रा आवास का पैसा आता है
4.वृद्धा पेंशन का पैसा आता है
5.अपना निजी लेंन देन भी कर सकते है
6.50 हजार से ज्यादा रुपया नही रख सकते
रसोक गांव के ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना से हमे लाभ तो मिल रहा है सभी योजनाओं का लाभ तो हमे नही मिल पा रहा है लेकिन जो योजनाओं का लाभ मिलता है उसका पैसा आराम से खाता में आ जाता है। वंही महिलाओं का कहना है कि जब ये खाता नही खुला था उस से पहले हमें बैंकों के बारे में या खाता के बारे में कोई जानकारी नही थी लेकिन इस योजना के वजह से हम बैंक से जुड़ गए है।
आधिकारिक बाइट-संजय सिंह,यूको बैंक मैनेजर
आधिकारिक बाइट-बैंक ऑफ बरौदा के मैनेजर



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.