ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी में जहरीली दवा खाने से एक बच्ची की मौत, एक की हालत नाजुक - जूं मारने वाली दवा खाने से बच्ची की मौत

खगड़िया में दवाई खाने से बच्ची की मौत (Girl Die After Consuming Medicine In Khagaria) हो गई. घटना जिले के राटन आंगनबाड़ी केंद्र की है. जहां दवाई खाने से एक बच्ची की मौत हो गई और एक की हालत नाजुक है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. पढ़ें पूरी खबर...

मां की लापरवाही से एक बच्चे की मौत
मां की लापरवाही से एक बच्चे की मौत
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 8:21 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center in Khagaria) में जहरीली दवाई खाने से एक बच्ची की मौत (Girl Die In Khagaria) हो गई. और एक बच्ची की हालत गंभीर है. घटना गोगरी थाना के राटन आंगनबाड़ी केंद्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भूलवश बच्चियों ने जूं मारने वाली दवाई को चॉकलेट समझ कर खा लिया. जिसके बाद आंगनबाड़ी सेविका ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. घरवाले आनन-फानन में बच्चियों को रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां एक बच्ची लक्ष्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरी बच्ची रूचि का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में सूई लगाते ही बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की आगजनी

जहरीली दवा खाने से बच्ची की मौत : खगड़िया में मां की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई . दरअसल मां ने बच्चों के सिर में ढील (जूं) से तंग आकर उसके लिए बाजार से कीटनाशक दवा लाई थी जो बच्चों ने गलती से उसे खा लिया. जिसके बाद एक बेटी की मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी इलाजरत है. खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव की घटना बताई जा रही है.

जूं मारने वाली दवा खाने से बच्ची की मौत : मिली जानकारी के अनुसार, गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव के वार्ड 1 निवासी अरुण राय की 2 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी और 4 वर्षीय रूचि कुमारी कीटनाशक दवा खा ली. जिसके कारण लक्ष्मी की मौत हो गई. जबकि दूसरी बच्ची रूचि की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

'जूं मारने के लिए कीटनाशक दवा लाई थी. घर के आलमीरा में रखे हुए थे. दोनों बहन चॉकलेट समझ आंगनबाड़ी केंद्र लेकर चल गई. वहीं पढ़ने के दौरान दोनों बहन कीटनाशक दवा को खा ली' - सोनी देवी, मृतक बच्ची लक्ष्मी की मां

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center in Khagaria) में जहरीली दवाई खाने से एक बच्ची की मौत (Girl Die In Khagaria) हो गई. और एक बच्ची की हालत गंभीर है. घटना गोगरी थाना के राटन आंगनबाड़ी केंद्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भूलवश बच्चियों ने जूं मारने वाली दवाई को चॉकलेट समझ कर खा लिया. जिसके बाद आंगनबाड़ी सेविका ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. घरवाले आनन-फानन में बच्चियों को रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां एक बच्ची लक्ष्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरी बच्ची रूचि का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में सूई लगाते ही बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की आगजनी

जहरीली दवा खाने से बच्ची की मौत : खगड़िया में मां की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई . दरअसल मां ने बच्चों के सिर में ढील (जूं) से तंग आकर उसके लिए बाजार से कीटनाशक दवा लाई थी जो बच्चों ने गलती से उसे खा लिया. जिसके बाद एक बेटी की मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी इलाजरत है. खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव की घटना बताई जा रही है.

जूं मारने वाली दवा खाने से बच्ची की मौत : मिली जानकारी के अनुसार, गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव के वार्ड 1 निवासी अरुण राय की 2 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी और 4 वर्षीय रूचि कुमारी कीटनाशक दवा खा ली. जिसके कारण लक्ष्मी की मौत हो गई. जबकि दूसरी बच्ची रूचि की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

'जूं मारने के लिए कीटनाशक दवा लाई थी. घर के आलमीरा में रखे हुए थे. दोनों बहन चॉकलेट समझ आंगनबाड़ी केंद्र लेकर चल गई. वहीं पढ़ने के दौरान दोनों बहन कीटनाशक दवा को खा ली' - सोनी देवी, मृतक बच्ची लक्ष्मी की मां

Last Updated : Nov 15, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.