खगड़िया: बिहार में हथियार लहराकर प्रदर्शन (demonstration by waving guns) करना आम बात हो गई है. ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला खगड़िया जिले के परबत्ता थाना (Parbatta Police Station) क्षेत्र का है. जहां एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग (Firing during idol immersion) करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ. जिसके बाद जिले के एसपी ने सीओ को उस शख्स के ऊपर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: सारणः दिन में ADG ने पुलिस को क्राइम कंट्रोल का पढ़ाया पाठ, शाम को अपराधियों ने लूट लिए 5 लाख
दो दिन पहले का वीडियो: बताया जा रहा है कि प्रतिमा विर्सजन का यह वीडियो दो दिन पुराना है. वहीं फायरिंग करते शख्स की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के निवासी रामगुलाम मंडल के रूप में हुई है. वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद जिले के एसपी ने सीओ को जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद सीओ के आवेदन पर थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है. पुलिस के अनुसार हथियार लाइसेंसी है. लेकिन प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग करना कानूनी अपराध है. जिसकी जांच चल रही है.
सोशल मीडिया पर कट्टा का प्रदर्शन: अभी प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग का विवाद थमा नहीं था कि एक युवक का सोशल मीडिया पर देसी कट्टा दिखाते फोटो (Waving gun in Khagaria) वायरल होने लगा. युवक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी गांव निवासी रौशन कुमार (23) पिता सुधन तांती के रूप में हुई है. इस मामले में परबत्ता पुलिस का कहना है कि अगर किसी ने ऐसा किया है तो कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल खगड़िया में अवैध हथियार दिखाने का ऐसा ट्रेंड अपराधियों के बढ़ते हौसले का परिचायक बन गया है.
यह भी पढ़ें: खगड़िया में पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल भी बरामद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP