खगड़िया: महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में 11 हजार वोल्ट की बिजली तार गिरने से 5 एकड़ खेत में लगी फसल जलकर राख हो गई. सूचना देने के बाद भी अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया.
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर अगवानी-महेशखूंट पथ को घंटों जाम कर दिया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने मुआवजा का आश्वासन दिया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम खत्म किया.
ये भी पढ़ें- खगड़िया: राजद नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, सहयोगी की मौके पर मौत
प्रशासनिक अधिकारियों ने खेत में जाकर भौतिक सत्यापन किया और सरकारी स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीण सबसे ज्यादा आक्रोशित अग्निशमन विभाग की लापरवाही से थे.