ETV Bharat / state

दीपावली की देर रात फर्नीचर दुकान में लगी आग, 50 लाख से ज्यादा का सामान राख - फर्नीचर दुकान में आग

दीपावली में खगड़िया के फर्नीचर दुकान में आग(Fire in furniture shop in Khagaria) घटना सामने आई है. घटना गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांधी चौक वायपास के पास की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया के फर्नीचर दुकान में आग
खगड़िया के फर्नीचर दुकान में आग
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 10:56 AM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया गोगरी थाना क्षेत्र (Khagaria Gogri police station) में इलेक्ट्रॉनिक, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गोदरेज सहित स्टील के दुकानों में बीते रात आग लगने की घटना सामने आई है. घटना जमालपुर गांधी चौक वायपास के पास हुई है जिसमें पच्चास लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. दुकान का उद्घाटन दो दिन पहले ही धनतेरस के दिन किया गया था.

पढ़ें-खगड़िया में आग लगने के कारण 40 घर स्वाहा

दो दिन पहले हुआ उद्घाटन: बता दें कि खगड़िया जिले के गोगरी थाना इलाके के जमालपुर बाजार में दीपावली की देर रात अचानक आग लग गई, जिस वजह से फर्नीचर व्यवसायी को 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. दुकानदार के मुताबिक दुकान का उद्घाटन 2 दिन पूर्व धनतेरस के दिन किया गया था और 2 दिन के अंदर ही उनका सब कुछ जलकर राख हो गया.


मकान मालिक पर आग लगाने का आरोप: प्रगति ग्रुप के नाम से चल रही दुकान में आग लगने के कारण देर रात पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. वहीं दुकानदार के द्वारा फायर बिग्रेड और प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंचती तब तक 50 लाख का सामान जलकर खाक हो चुका था. घटना में दुकान के मालिक ने अपने मकान मालिक के ऊपर साजिश के तहत आग लगाने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस को विधिवत अभी तक दुकानदार ने कोई आवेदन नही दिया है.

पढ़ें-खगड़िया: आग लगने से टेंट हाउस का सामान जलकर राख, खाना बनाते समय झुलसी महिला

खगड़िया: बिहार के खगड़िया गोगरी थाना क्षेत्र (Khagaria Gogri police station) में इलेक्ट्रॉनिक, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गोदरेज सहित स्टील के दुकानों में बीते रात आग लगने की घटना सामने आई है. घटना जमालपुर गांधी चौक वायपास के पास हुई है जिसमें पच्चास लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. दुकान का उद्घाटन दो दिन पहले ही धनतेरस के दिन किया गया था.

पढ़ें-खगड़िया में आग लगने के कारण 40 घर स्वाहा

दो दिन पहले हुआ उद्घाटन: बता दें कि खगड़िया जिले के गोगरी थाना इलाके के जमालपुर बाजार में दीपावली की देर रात अचानक आग लग गई, जिस वजह से फर्नीचर व्यवसायी को 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. दुकानदार के मुताबिक दुकान का उद्घाटन 2 दिन पूर्व धनतेरस के दिन किया गया था और 2 दिन के अंदर ही उनका सब कुछ जलकर राख हो गया.


मकान मालिक पर आग लगाने का आरोप: प्रगति ग्रुप के नाम से चल रही दुकान में आग लगने के कारण देर रात पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. वहीं दुकानदार के द्वारा फायर बिग्रेड और प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंचती तब तक 50 लाख का सामान जलकर खाक हो चुका था. घटना में दुकान के मालिक ने अपने मकान मालिक के ऊपर साजिश के तहत आग लगाने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस को विधिवत अभी तक दुकानदार ने कोई आवेदन नही दिया है.

पढ़ें-खगड़िया: आग लगने से टेंट हाउस का सामान जलकर राख, खाना बनाते समय झुलसी महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.