खगड़ियाः जिले में सात निश्चय योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस पर जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम गली नाली योजना में गड़बड़ी को लेकर बीडीओ के आवेदन पर शिक्षक समेत 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अनियमितता और गबन का मामला
दरअसल, तेलौंछ पंचायत के मो.सैयद नौशेरवां आदिल ने परिवाद पत्र दायर कर विकास कार्य की राशि में कमीशन मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद तीन सदस्य टीम गठित कर जांच की गई. जांच टीम की रिपोर्ट में अनियमितता और गबन का मामला उजागर हुआ था.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार के निर्देश पर गुरुवार को सात निश्चय योजना में सरकारी राशि की गड़बड़ी (वित्तीय अनियमितता) मामले में बिचौलिया और शिक्षक श्यामलाल किशोर विद्यार्थी समेत 11 लोगों को आरोपी बनाते हुए चौथम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
डीएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि काम से अधिक रुपये निकासी का मामला सामने आया है. इस पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.
11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
तेलौंछ पंचायत के वार्ड सदस्य पहाड़चक निवासी सीता देवी, वॉर्ड सचिव भोला कुमार, वार्ड संख्या 2 के सदस्य राम खेली सिंह, सचिव इंद्र देव सिंह, सचिव सुप्रिया कुमारी, वार्ड संख्या 17 के सदस्य पार्वती देवी, सचिव मनोज सिंह, सरसावा पंचायत के वार्ड संख्या के सदस्य सज्जाद, सचिव मोहम्मद अब्दुल सलाम, बिचौलिया सह शिक्षक श्यामलाल किशोर विद्यार्थी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.