ETV Bharat / state

कभी करते थे दूसरे के यहां मजदूरी, आज आधुनिक तरीके से मुर्गी पालन कर चमका रहे हैं किस्मत

मुर्गी पालक रंजय के पास अन्य जिलों और राज्यों से किसान आधुनिक व ऑर्गेनिक तरीके से मुर्गी पालन की तकनीक सीखने आते हैं. रंजय ने बताया कि जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें सऊदी अरब से भी अक्सर फोन आते हैं.

khagaria
khagaria
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:08 PM IST

खगड़ियाः कहते हैं कि मेहनत करने का जज्बा हो तो सफलता मिलते देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही जिले के अलौली पर्रे में देखने को मिल रहा है. जहां कभी दूसरों की मजदूरी करने वाले रंजय पासवान आज मुर्गी पालन के जरिए अपनी किस्मत चमका रहे हैं. रंजय अपनी मेहनत से जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं.

कृषि वैज्ञानिकों से मिल रही मदद
जिले के 60 से अधिक किसान मुर्गी के साथ बकरा और बकरी पालन कर अपना भविष्य संवार रहे हैं. रंजय पासवान इन किसानों के रोल मॉडल बन चुके हैं. इसमें पशुपालकों को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की भी काफी मदद मिल रही है. रंजय को देखकर जिले के 5 दर्जन से अधिक किसान आज उन्नत नस्ल के वनराज, कड़कनाथ मुर्गा-मुर्गी व शेरा बकरा-बकरी पालन कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

50 मुर्गी से शुरू की फार्मिंग
मुर्गी पालक रंजय पासवान ने बताया कि पहले वो बेंगलुरु में मजदूरी किया करते थे. जिससे मुश्किल से उनके परिवार का भरण पोषण हो पाता था. जिसके बाद वो वापस खगड़िया आ गए यहां उनको कृषि विज्ञान केंद्र से मुर्गीपालन करने की सलाह दी गई. जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में 50 मुर्गी से फार्मिंग शुरू की. फिर 2017 में राजस्थान से सिरोही नश्ल का बकरा ले कर आए और आज वे हर साल 3 से 4 लाख का मुनाफा कमाते हैं.

khagaria
मुर्गी पालन में लगे रजंय

कई बार किया जा चुका है सम्मानित
रंजय पासवान ने बताया कि उन्होंने स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में इसके लिए प्रशिक्षण लिया है. रंजय को मुर्गी पालन के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. भागलपुर में आयोजित क्षेत्रीय कृषि मेला में उन्हें नवाचार कृषक के साथ उन्नत नस्ल के बकरा, वनराज,कड़कनाथ मुर्गीपालन में भी पहला स्थान मिला था. इससे पहले वेटनरी कॉलेज पटना से बेस्ट इनोवेटिव फार्मर अवॉर्ड मिल चुका है. साथ ही कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी रजंय को सम्मानित कर चुके हैं.

khagaria
मुर्गीपालक

मुर्गी पालन की तकनीक
मुर्गी पालक रंजय के पास अन्य जिलों और राज्यों से किसान आधुनिक व ऑर्गेनिक तरीके से मुर्गी पालन की तकनीक सीखने आते हैं. रंजय ने बताया कि जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें सऊदी अरब से भी अक्सर फोन आते हैं.

khagaria
मुर्गीपालन के लिए फार्म

कम खर्च में आधुनिक मुनाफा
रंजय ने बताया कि छोटी व अनउपयोगी जगह पर भी वनराज, कड़कनाथ,बटेर के मुर्गा-मुर्गी का फॉर्म खोला जा सकता है. इसके लिए छोटा घर बनाना होता है. साथ ही नेट के जरिए परिसर को घेर दिया जाता है. पशुपालक ने बताया कि चार कट्ठे जमीन पर 25 हजार की लागत से किसान यह फार्म खोल सकते हैं. उन्होंने कहा कि साल में खर्चे हटाकर वे एक लाख से अधिक की कमाई कर लेते हैं.

khagaria
रंजय पासवान

तकनीक का प्रशिक्षण
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर अनिता कुमारी ने बताया कि रंजय भले ही कम पढ़े लिखे हैं. लेकिन तकनीक के मामले में वे बहुत आगे हैं और मेहनती भी है. जिससे खगड़िया कृषि विज्ञान केंद्र में समय-समय पर उनहें नए तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

मदद की दरकार
रंजय पासवान आज के समय में सफल मुर्गी पालक हैं लेकिन आगे बढ़ने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत है. इसके लिए कई बार वे लोन के चक्कर में स्थनीय बैंक के चक्कर काट चुके हैं. लेकिन खुद की जमीन नहीं होने की वजह से उन्हें लोन नहीं मिल पा रहा है.

khagaria
पशुओं के साथ रंजय

पैसों का बंदरबांट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब खगड़िया आए थे तब उन्होंने रंजय को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक प्रोत्साहन राशि के 25 हजार रुपये उन्हें नहीं मिल पाए हैं. जिला कृषि विभाग ने पैसों का बंदरबांट कर लिया.

'किसानों की मदद के लिए तैयार प्रशासन'
रंजय की पैसों को लेकर समस्या पर खगड़िया जिला अधिकारी अलोक रजंन घोष ने फोन पर बताया कि ऐसे किसानों की मदद के लिए प्रशासन तैयार रहता है. जिला अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वो खुद मुर्गी पालक से मिलेंगे और उनकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे.

खगड़ियाः कहते हैं कि मेहनत करने का जज्बा हो तो सफलता मिलते देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही जिले के अलौली पर्रे में देखने को मिल रहा है. जहां कभी दूसरों की मजदूरी करने वाले रंजय पासवान आज मुर्गी पालन के जरिए अपनी किस्मत चमका रहे हैं. रंजय अपनी मेहनत से जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं.

कृषि वैज्ञानिकों से मिल रही मदद
जिले के 60 से अधिक किसान मुर्गी के साथ बकरा और बकरी पालन कर अपना भविष्य संवार रहे हैं. रंजय पासवान इन किसानों के रोल मॉडल बन चुके हैं. इसमें पशुपालकों को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की भी काफी मदद मिल रही है. रंजय को देखकर जिले के 5 दर्जन से अधिक किसान आज उन्नत नस्ल के वनराज, कड़कनाथ मुर्गा-मुर्गी व शेरा बकरा-बकरी पालन कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

50 मुर्गी से शुरू की फार्मिंग
मुर्गी पालक रंजय पासवान ने बताया कि पहले वो बेंगलुरु में मजदूरी किया करते थे. जिससे मुश्किल से उनके परिवार का भरण पोषण हो पाता था. जिसके बाद वो वापस खगड़िया आ गए यहां उनको कृषि विज्ञान केंद्र से मुर्गीपालन करने की सलाह दी गई. जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में 50 मुर्गी से फार्मिंग शुरू की. फिर 2017 में राजस्थान से सिरोही नश्ल का बकरा ले कर आए और आज वे हर साल 3 से 4 लाख का मुनाफा कमाते हैं.

khagaria
मुर्गी पालन में लगे रजंय

कई बार किया जा चुका है सम्मानित
रंजय पासवान ने बताया कि उन्होंने स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में इसके लिए प्रशिक्षण लिया है. रंजय को मुर्गी पालन के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. भागलपुर में आयोजित क्षेत्रीय कृषि मेला में उन्हें नवाचार कृषक के साथ उन्नत नस्ल के बकरा, वनराज,कड़कनाथ मुर्गीपालन में भी पहला स्थान मिला था. इससे पहले वेटनरी कॉलेज पटना से बेस्ट इनोवेटिव फार्मर अवॉर्ड मिल चुका है. साथ ही कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी रजंय को सम्मानित कर चुके हैं.

khagaria
मुर्गीपालक

मुर्गी पालन की तकनीक
मुर्गी पालक रंजय के पास अन्य जिलों और राज्यों से किसान आधुनिक व ऑर्गेनिक तरीके से मुर्गी पालन की तकनीक सीखने आते हैं. रंजय ने बताया कि जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें सऊदी अरब से भी अक्सर फोन आते हैं.

khagaria
मुर्गीपालन के लिए फार्म

कम खर्च में आधुनिक मुनाफा
रंजय ने बताया कि छोटी व अनउपयोगी जगह पर भी वनराज, कड़कनाथ,बटेर के मुर्गा-मुर्गी का फॉर्म खोला जा सकता है. इसके लिए छोटा घर बनाना होता है. साथ ही नेट के जरिए परिसर को घेर दिया जाता है. पशुपालक ने बताया कि चार कट्ठे जमीन पर 25 हजार की लागत से किसान यह फार्म खोल सकते हैं. उन्होंने कहा कि साल में खर्चे हटाकर वे एक लाख से अधिक की कमाई कर लेते हैं.

khagaria
रंजय पासवान

तकनीक का प्रशिक्षण
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर अनिता कुमारी ने बताया कि रंजय भले ही कम पढ़े लिखे हैं. लेकिन तकनीक के मामले में वे बहुत आगे हैं और मेहनती भी है. जिससे खगड़िया कृषि विज्ञान केंद्र में समय-समय पर उनहें नए तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

मदद की दरकार
रंजय पासवान आज के समय में सफल मुर्गी पालक हैं लेकिन आगे बढ़ने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत है. इसके लिए कई बार वे लोन के चक्कर में स्थनीय बैंक के चक्कर काट चुके हैं. लेकिन खुद की जमीन नहीं होने की वजह से उन्हें लोन नहीं मिल पा रहा है.

khagaria
पशुओं के साथ रंजय

पैसों का बंदरबांट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब खगड़िया आए थे तब उन्होंने रंजय को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक प्रोत्साहन राशि के 25 हजार रुपये उन्हें नहीं मिल पाए हैं. जिला कृषि विभाग ने पैसों का बंदरबांट कर लिया.

'किसानों की मदद के लिए तैयार प्रशासन'
रंजय की पैसों को लेकर समस्या पर खगड़िया जिला अधिकारी अलोक रजंन घोष ने फोन पर बताया कि ऐसे किसानों की मदद के लिए प्रशासन तैयार रहता है. जिला अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वो खुद मुर्गी पालक से मिलेंगे और उनकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.