ETV Bharat / state

सोशल मीडिया की मदद से खेती सीख रहे किसान, कृषि वैज्ञानिक ने की प्रशंसा

किसान राजेंद्र ने बताया कि वो पिछले 7 सालों से सब्जी की खेती करता आ रहा है. सब्जी की खेती में चोरों के आतंक से वो काफी परेशान था. अंत में उसने यूट्यूब का सहारा लिया और गेंदे की खेती शुरू की.

khagaria
खेत
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 12:00 PM IST

खगड़िया: सोशल मीडिया का इस्तेमाल अक्सर हम सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं. लेकिन, खगड़िया के एक किसान ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि खेती करने के लिए भी किया जा सकता है. जिला के मथुरापुर गांव का किसान राजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब की मदद से कम लागत में गेंदे की खेती शुरू की है और कम लागत में ही वो अच्छी आमदनी कर रहा है.

यूट्यूब की मदद से शुरू की खेती
किसान राजेंद्र प्रसाद ने कुछ महीने पहले गेंदे के फूल की खेती शुरू की थी. लेकिन, भारी बारिश की वजह से उसकी सारी फसल नष्ट होने लगी थी, जिसके बाद उसे काफी नुकसान भी झेलना पड़ा. अंत में उसने यूट्यूब की मदद ली. यूट्यूब के एक वीडियो में मिले टिप्स की मदद से किसान ने वापस से गेंदे की फसल लगाई. इस बार उसने उस वीडियो से सीखकर घर के आंगन में बगबानी लगाई. जब फूल बड़ा हुआ, तो उसका बीज बनाकर उसने वापस खेत में डाला. नतीजा ये है कि बिना पानी और खाद के इस बार अच्छी मात्रा में पौधे उगे.

पेश है रिपोर्ट

चोरों से था परेशान
किसान राजेंद्र ने बताया कि वो पिछले 7 सालों से सब्जी की खेती करता आ रहा है. सब्जी की खेती में चोरों के आतंक से वो काफी परेशान था. चोरों की वजह से काफी नुकसान का सामना पड़ा. अंत में उसने यूट्यूब का सहारा लिया और गेंदे की खेती शुरू की.

khagaria
आंगन में की गंदे के फूल की बागबानी

कृषि वैज्ञानिक ने काम को सराहा
कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने इस किसान के काम को सराहते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र को ऐसे किसान की जरूरत है. ये जिला के किसान के लिए प्रेरणा के श्रोत बनेंगे. उन्होंने राजेंद्र को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें- टीवी में देखकर शुरू की पपीते की खेती, आज कमा रहे हैं लाखों रुपये सलाना

खगड़िया: सोशल मीडिया का इस्तेमाल अक्सर हम सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं. लेकिन, खगड़िया के एक किसान ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि खेती करने के लिए भी किया जा सकता है. जिला के मथुरापुर गांव का किसान राजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब की मदद से कम लागत में गेंदे की खेती शुरू की है और कम लागत में ही वो अच्छी आमदनी कर रहा है.

यूट्यूब की मदद से शुरू की खेती
किसान राजेंद्र प्रसाद ने कुछ महीने पहले गेंदे के फूल की खेती शुरू की थी. लेकिन, भारी बारिश की वजह से उसकी सारी फसल नष्ट होने लगी थी, जिसके बाद उसे काफी नुकसान भी झेलना पड़ा. अंत में उसने यूट्यूब की मदद ली. यूट्यूब के एक वीडियो में मिले टिप्स की मदद से किसान ने वापस से गेंदे की फसल लगाई. इस बार उसने उस वीडियो से सीखकर घर के आंगन में बगबानी लगाई. जब फूल बड़ा हुआ, तो उसका बीज बनाकर उसने वापस खेत में डाला. नतीजा ये है कि बिना पानी और खाद के इस बार अच्छी मात्रा में पौधे उगे.

पेश है रिपोर्ट

चोरों से था परेशान
किसान राजेंद्र ने बताया कि वो पिछले 7 सालों से सब्जी की खेती करता आ रहा है. सब्जी की खेती में चोरों के आतंक से वो काफी परेशान था. चोरों की वजह से काफी नुकसान का सामना पड़ा. अंत में उसने यूट्यूब का सहारा लिया और गेंदे की खेती शुरू की.

khagaria
आंगन में की गंदे के फूल की बागबानी

कृषि वैज्ञानिक ने काम को सराहा
कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने इस किसान के काम को सराहते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र को ऐसे किसान की जरूरत है. ये जिला के किसान के लिए प्रेरणा के श्रोत बनेंगे. उन्होंने राजेंद्र को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें- टीवी में देखकर शुरू की पपीते की खेती, आज कमा रहे हैं लाखों रुपये सलाना

Intro:कहते है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज कल सिर्फ मनोरंजन में ही हो रहा है। लेकिन खगड़िया एक किसान ने अपने तरकीब से दिखा दिया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कम लागत में खेती भी की जा सकती है और अच्छी आमदनी भी आ सकती है


Body:कहते है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज कल सिर्फ मनोरंजन में ही हो रहा है। लेकिन खगड़िया एक किसान ने अपने तरकीब से दिखा दिया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कम लागत में खेती भी की जा सकती है और अच्छी आमदनी भी आ सकती है। खगड़िया के एक किसान सोशल मीडिया के माध्यम से गेंदे फूल की खेती कर रहे है और कम लागत में अच्छी फसल होने की उम्मीद भी है इनको।
दरसल खगड़िया के मथुरापुर गांव के किसान है राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया ये गेंदे की फूल की खेती किये थे कुछ महीने पहले लेकिन भारी बारिश के वजह से इनकी सारी फसल नष्ट होने लगी थी। जसीके बाद रेजन्द्र चैरसिया खेत से फसल को हटा कर अपने घर के आनंगन में बागबानी किये और वंही फूल जब फिर से बड़ा हुआ तो उसका बीज बना कर वापस से खेत मे डाले। ये सब चीज वो यूट्यूब से देख कर सीखे और उसको रियल लाइफ में लागू किये जिसका नतीजा ये है कि बिना पानी और खाद के फसल अच्छी लगी है और आने वाले समय मे जब ये फसल काटने लायक होगी तब उम्मीद है कि बहुत अच्छी कमाई भी दे कर जाएगी।

विओ 1
राजेन्द्र चैरसिया जो गेंदे की फूल की खेती किए है इनका कहना है कि पहले सब्जी के खेती लगातार 7 साल तक किये लेकिन सब्जी की खेती में चोरों का आतंक होता था जसीके वजह से बहुत घाटा लगने लगा तब सोच विचार कर यूट्यूब पर देखे की क्या कर सकते है। उसमें गेंदे की फूल के बारे में बताया गया कि ये चोरी नही होगी और उसी विडीयो में खेती की तरकीब भी बताई गई थी। इसके अलावे एक दो जानकर किसान से भी राय लिए और खेती शुरू कर दी। अभी तक फसल में ना के बराबर पैसे लगे है। उम्मीद है कि ये फसल बहुत अच्छी आमदनी दे कर जाएगी। हालांकि राजेन्द्र चैरसिया ये एक एक्सपेरिमेंट कर रहे है इनका कहना है कि ये अगर छोटे लेवल पर सफल हो जाता है तो आने वाले दिनों में बहुत बड़े लेवल पर गेंदे की खेती करंगे।

विओ 2
कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने इस किसान के काम को सराहते हुए कंही की ऐसे किसान को कृषि विज्ञान केंद्र की जरूरत है और हम इनको हर सम्भव मदद करेंगे। ये ऐसा काम कर रहे है कि जिला के किसान के लिए प्रेणा श्रोत बनेंगे।


Conclusion:कृषि विज्ञान वीभग और कृषि विभाग को ऐसे सोच वाले किसान को सह देना चाहिए ताकि उसकी हिम्मत और बढ़े । ऐसे किसान सही में बाकी किसान के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में साबित हो सकते है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल खेती में भी की जा सकती है ये ज्ञान कृषि विभाग को हर एक किसान तक पहुंचाना चाहिए।
Last Updated : Jan 12, 2020, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.