खगड़िया: जिले में शिक्षक नियोजन में बहुत ही बड़े पैमाने पर हुए धांधली की जांच करने के लिये खगड़िया जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यलय में निगरानी विभाग के डीएसपी सर्वेश कुमार पहुंचे. इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. सर्वेश कुमार सिंह ने घंटों तक फोल्डर और फाइल की खोजबीन की. इसके बाद डीएसपी ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है.
डीएसपी ने जांच के लिए टीम का किया गठन
खगड़िया में जिला परिषद के द्वरा माध्यमिक शिक्षक के नियोजन के बाद 69 शिक्षकों का फोल्डर और शिक्षकों के नियुक्ति संबधित मेधा सूची को गायब करने के मामले की जांच निगरानी विभाग ने शुरू करने के बाद हड़कंप मच गया है. पटना से खगड़िया पहुंचने के बाद निगरानी विभाग के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने खगड़िया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में घंटो बैठकर फोल्डर और फाइल की खोजबीन की. लेकिन कोई कागजात नहीं मिल सका, जिसके बाद निगरानी विभाग के डीएसपी ने एक टीम का गठन कर दिया है. डीएसपी ने एक सप्ताह का समय फाइल और फोल्डर खोजने के लिये दिया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी जानकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति मामले की जांच करने के लिए निगरानी विभाग के डीएसपी सर्वेश कुमार आये हैं. बर्ष 2006 से 2008 और 2012 से 2014 तक जिला परिषद में हुए नियोजन मामले की जांच चल रही है. नियोजन में गड़बड़ी को लेकर पटना निगरानी विभाग ने बर्ष 2015 में पूर्व के दो डीईओ और दो लिपिक पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. उसी मामले की जांच चल रही है. बताते चलें कि कुल 100 शिक्षकों में 69 शिक्षक का फोल्डर नहीं मिल रहा है, जिसकि खोजविन की जा रही है.