ETV Bharat / state

खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा - ETV Bharat Bihar News

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की खगड़िया सदर अस्पताल (Khagaria Sadar Hospital) में मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने इस दौरान डॉक्टर की पिटाई (Doctor Beating in Khagaria) भी कर दी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसके बाद परिजन अस्पताल से फरार हो गए.

खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा
खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 4:11 PM IST

खगड़िया: जिले में एक बार फिर से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. यही वजह है कि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान खगड़िया सदर अस्पताल में मौत (Death in Khagaria Sadar Hospital) हो गई. इस घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई (Doctor Beating in Khagaria) कर दी.

ये भी पढ़ें:महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की. बाद में परिजनों के आक्रोश को देखकर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने करवाई की मांग को लेकर काम बंद कर रखा है.

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अलौली के पास कल देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर गुजिश गलम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ परिजनों के दुर्व्यवहार को देखते हुए चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. इसके बावजूद आक्रोशित लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. अंत में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 3 लोगों को हिरासत में लिया है. लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित लोग वहां से फरार हो गए हैं. फिलहाल सदर अस्पताल में भारी सुरक्षा के बीच स्वास्थ्य सुविधा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षा की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

खगड़िया: जिले में एक बार फिर से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. यही वजह है कि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान खगड़िया सदर अस्पताल में मौत (Death in Khagaria Sadar Hospital) हो गई. इस घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई (Doctor Beating in Khagaria) कर दी.

ये भी पढ़ें:महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की. बाद में परिजनों के आक्रोश को देखकर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने करवाई की मांग को लेकर काम बंद कर रखा है.

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अलौली के पास कल देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर गुजिश गलम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ परिजनों के दुर्व्यवहार को देखते हुए चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. इसके बावजूद आक्रोशित लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. अंत में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 3 लोगों को हिरासत में लिया है. लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित लोग वहां से फरार हो गए हैं. फिलहाल सदर अस्पताल में भारी सुरक्षा के बीच स्वास्थ्य सुविधा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षा की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.