खगड़ियाः जिले में बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है. बाढ़ का पानी कई गांव को अपनी चपेट में ले चुका है.अब हर दिन बाढ़ का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. जैसे जैसे बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. वैसे-वैसे विस्थापितों की संख्या भी बढ़ने लगी है. घरों में पानी घुस जाने से खगड़िया अलौली प्रखंड के कोयलाडीह गांव के 100 से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.
प्लास्टिक की शीट भी खरीदने के पैसे नहीं
कोसी और बागमती के तांडव से कोयलडीह गांव के लोग सोनमनकी गाईड बांध पर शरण लिए हुए हैं. यहां लोग जैसे-तैसे अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. इन महादलित समाज के लोगों के पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि प्लास्टिक की शीट खरीद सके और उसमें रह सकें.
जैसे तैसे फटे हुए प्लास्टिक शीट को जोड़कर झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे हैं. एक ही झोपड़ी में 5-6 परिवार और मवेशी भी रहते हैं. उसी झोपड़ी में खाना भी बनता और सोने का ठिकाना भी उसी झोपड़ी में है.
'प्लास्टिक के टेंट में गुजरते हैं महिनों'
जब ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची तो बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि हमारी जिंदगी दुभर हो गई है. हर साल हमलोग ऐसे ही प्लास्टिक के टेंट में रहते हैं. पता नहीं इस साल भी यहां कितने दिनों तक रहना होगा. बारिश आए या तूफान इसी प्लास्टिक के टेंट में महीनों गुजारना पड़ता है.
पीड़ितों ने ये भी बताया कि दो दिन पहले भीषण बारिश और आंधी आई थी. व्रजपात भी हो रही था और डर से हमलोग सो नहीं पा रहे थे. बच्चों को सीने में दबा कर बैठे थे. ताकि कोई अनहोनी ना हो जाय.
ये भी पढ़ेंः बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी सहित उत्तर बिहार की अधिकांश नदियां खतरे के निशान से ऊपर
डीएम ने फोन पर दिया आश्वासन
इनकी समस्याओं को देखकर ईटीवी भारत के सवांददाता ने तुरंत डीएम आलोक रजंन घोष को फोन किया और इस हालात से उनको अवगत कराया. साथ ही बाढ़ पीड़ितों से भी डीएम की बात कराई. डीएम आलोक रजंन घोष ने कहा कि मुझे इनकी समस्या की जानकारी नहीं थी, इस वजह से यहां मदद नहीं पहुंची थी. अब मामला हमारे में संज्ञान में आया है. अविलंब मदद की जाएगी.
15 दिनों से बांध पर रह रहे लोग
बता दें कि ये बाढ़ पीड़ित पिछले 15 दिनों से बांध पर शरण लिए हुए हैं. इनका कहना है कि प्रसाशन की तरफ से कोई देखने वाला नहीं आया. लोगों का कहना है कि घर का राशन पानी में डूब चुका है और यहां जब से आए हैं, तब से दाने-दाने को मोहताज हैं. लेकिन अब तक कोई मदद हम लोगों तक नहीं पहुंची है.
गांव में पहुंची सरकारी मदद
वहीं, ईटीवी भारत की टीम के गांव से वापस आने के बाद बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों ने फोन कर सूचना दी कि गांव में मदद पहुंचने लगी है. प्रसाशन ने उनलोगों को राशन मुहैया कराया है. हर परिवार को दाल, चावल,आटा और आलू दिया गया है.