खगड़िया: डीएम आलोक रंजन घोष की ओर से मंगलवार को जेएनकेटी स्कूल स्थित प्रशिक्षण केंद्र में डमी मतदान केंद्र का उद्घाटन किया गया. डमी मतदान केंद्र चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई व्यवस्थाओं को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है. खासतौर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ चुनावी कार्य कैसे पूरे किए जाए इसकी विस्तृत जानकारी इस डमी मतदान केंद्र के जरिये चुनाव कर्मियों को दी जा रही है.
डमी मतदान केंद्र का उद्घाटन
वहीं, इस डमी मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कोरोना संक्रमण के दौरान किस तरह से निर्वाचन कराया जाएगा इसकी पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है. कोविड-19 के संदर्भ में चुनाव आयोग की ओर से निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन गतिविधियों में लगे हर व्यक्ति की ओर से अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जाएगा. निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के क्रम में हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा. मतदान के एक दिन पहले और समय-समय पर अनिवार्य रूप से सभी मतदान केंद्रों को सेनेटाइज किया जाएगा.
थर्मल स्कैनर की होगी व्यवस्था
डीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी. यदि किसी मतदाता के तापमान को ज्यादा पाया जाता है तो उसे आधा घंटा बैठाकर दोबारा तापमान की जांच की जाएगी. इसके बावजूद भी तापमान ज्यादा पाया जाता है तो उन्हें मतदान के अंतिम घंटे में आने के लिए कहा जाएगा. साथ ही ऐसे निर्वाचक को इस आशय का टोकन भी निर्गत किया जाएगा. टोकन निर्गत करने के पहले हेल्प डेस्क पर संधारित अल्फाबेटिकल में मतदाता क्रमांक चिन्हित किया जाएगा. इसके बाद मतदान के अंतिम घंटे में ऐसे लोगों को मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी.