खगड़िया(परबत्ता): जिले में नहाने के दौरान एक किशोर नदी में डूब गया. घटना परबत्ता प्रखण्ड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत खनुवा राका गांव में गंगा की है. बताया जाता है कि किशोर उपधारा में नहाने गया था, तभी डूब गया.
किशोर की पहचान सदानंद उर्फ सादो यादव के 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मृत बालक नवटोलीया, तारापुर, मुंगेर का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले वह अपनी बड़ी बहन सोनी देवी और बहनोई ललन यादव के यहां आया था.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
कुछ ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की लागातार 3-4 घंटे की मशक्कत और खोजबीन के बाद अभिषेक कुमार के शव को गंगा की उपधारा से ढूंढा गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन को दी गई. जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया.