खगड़िया: मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में अपराधियों ने जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीतिक सिंह के भतीजे को गोली मार दी. घटना के बाद परिवारवालों ने इलाज के लिए घायल को मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस दौरान प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
बाइक नहीं देने पर मार दी गोली
सैदपुर निवासी राजकिशोर सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार (घायल) ने बताया कि मानसी प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह का भतीजा है. उन्होंने कहा कि बाइक से अपने खेत देखने के लिए जा रहा था. तभी चार की संख्या में हथियारबंद गांव के ही अपराधी उससे बाइक की मांग करने लगे. नहीं देने पर अपराधियों ने गोली चला दी. गोली बांह में जा लगी और सिर पर भी पिस्टल से प्रहार किया गया.
घटना के तुरंत बाद मानसी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है. शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.