खगड़िया: बिहार के खगड़िया (Firing In Khagaria) में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच को गोली मारकर जख्मी कर दिया (Sarpanch shot in Khagaria). परिजनों ने आनन-फानन में सरपंच को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सरपंच की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया है. गोली सरपंच के पीठ में लगी है. घटना जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी पंचायत की है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में अपराधियों ने महिला मुखिया पर की फायरिंग
सरपंच को बदमाशों ने मारी गोली: अमनी पंचायक के जख्मी सरंपच रवि कुमार राम उर्फ रतन ने बताया कि पंचायत के हियादतपुर गांव के वार्ड 1 में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर पंचायती बुलायी गयी थी. जिसमें मुखिया बिरन सदा, पूर्व मुखिया डब्लू पासवान, भाई सूरज कुमार सहित गांव के दर्जनों लोग शामिल हुए थे. पंचायती समाप्ती के बाद वे बाइक पर सवार होकर छोटे भाई सूरज कुमार के घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के तीनमुहनिया चौक पर पूर्व से घात लगाए बाइक सवार 3 से 4 अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली सरपंच के पीठ में लग गई. जिससे वह घायल हो गये.
चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात: बताया जाता है कि चुनावी रंजीश को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, एक बात और सामने आ रही है कि कुछ दिन पहले सरपंच ने गांव के कुछ युवकों को स्मैक बेचने से मना किया था. घटना के बाद जनप्रतिनिधियों के बीच हड़कंप मच गया. जख्मी सरपंच से मिलने के लिए सदर अस्पताल में ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों की भीड़ लग गयी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: सरपंच के भाई सूरज ने बताया कि बाइक सवार अपराधी गोली चलाते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सरपंच को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सरपंच के भाई ने बताया कि चुनावी रंजीश को लेकर अपाधियों ने गोली मारी है. इससे पहले भी अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी सरपंच द्वारा अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें-पटना में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, घर से निकलते ही बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग