खगड़ियाः पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. मामला भागलपुर जिले के भवानीपुर दियारा का है. जहां पुलिस ने कुख्यात इनामी अपराधी दिनेश मुनि को एनकाउन्टर में ढेर कर दिया. वह एसएचओ आशीष सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी था और डेढ़ साल से फरार चल रहा था.
मुठभेड़ में ढेर
बताया जा रहा है कि दिनेश की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफकी एक विशेष टीम 6 महीने से काम कर रही थी. जानकारी के मुताबिक दिनेश एक मक्का के खेत मे आधा दर्जन साथियों के साथ छुपा था. बुधवार की रात 2 बजे एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में कुख्यात मारा गया. दिनेश मुनि के पास से एक कार्बाइन और एक बंदूक बरामद हुई है.
इनामी राशि की थी घोषणा
बता दें कि 12 अक्तूबर 2018 को दिनेश मुनि गिरोह की पुसिल के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक अपराधी मारा गया था. वहीं, एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी. कुख्यात दिनेश मुनि पर 50 हजार की इनामी राशि की घोषणा थी.
कई मामले है दर्ज
मुठभेड़ में ढेर हुए दिनेश मुनि पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की हत्या समेत कई मामले दर्ज है. पसराहा थाना में 7 से 8 मामले दर्ज है. जिसमें लूट और डकैती का मामला भी शामिल है. दिनेश खगड़िया के थेभाय गांव का रहने वाला था.