खगड़िया : बिहार की खगड़िया पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात रणवीर यादव को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो अन्य को भी दबोचा गया है. मौके से हथियार व कारतूस भी बरामद किये गये हैं. पुलिस की टीम ने एक वाहन को भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें - Khagaria Crime News: STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार
50 हजार का इनामी रणवीर यादव गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस एवं एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि 50 हजार का इनामी कुख्यात रणवीर यादव जिले के एनएच-31 होकर खगड़िया से मानसी की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही मानसी के थानाध्यक्ष निलेश कुमार, सशस्त्र बल के साथ एनएच-31 पर वाहन की सघन चेकिंग शूरू कर दी. इसी दौरान एक गाड़ी पर सवार लोग पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस टीम ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद : तलाशी के दौरान पुलिस की टीम ने 2 देसी कट्टा व 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये. साथ ही वाहन व 3 मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी 50 हजार का इनामी कुख्यात रणवीर यादव शामिल था. इसके साथ ही मधेपुरा जिले के लालू कुमार यादव और मो. नौशाद भी गिरफ्तार हुआ है.
''कुख्यात रणवीर यादव पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. उसके गुर्गे की भी तलाश की जा रही है.''- अमितेष कुमार, एसपी, खगड़िया
रनवीर यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता : मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपना रही है. बहरहाल रनवीर यादव की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. क्योंकि रणवीर यादव को दियारा का आतंक माना जाता है.