खगड़िया: गिरफ्तार पूर्व मुखिया के पास से पुलिस ने 315 बोर की 97 गोली,एक देसी कट्टा, दो पिस्टल और 9 mm की तीन गोली बरामद की है. खगड़िया जिले की परबत्ता थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.
पढ़ें- Patna News: बैंक लूट की योजना विफल, सहयोगी के साथ पूर्व मुखिया गिरफ्तार
हथियार के साथ पूर्व मुखिया गिरफ्तार: पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सलारपुर के समीप भरसो पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील सिंह को गिरफ्तार किया. पूर्व मुखिया के पास से अवैध हथियार और भारी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस बाबत परबत्ता के एसएचओ धमेंद्र पाल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर भरसो पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील सिंह की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार मुखिया पर परबत्ता थाने में तो पूर्व से कई केस दर्ज हैं. यह भी जानकारी जुटाई जा रही है क्या जिले के अंदर या बाहर अन्य किसी थाने में भी सुशील सिंह पर आपराधिक मामले दर्ज हैं."- धर्मेंद्र पाल, एसएचओ, परबत्ता
पंचायत पर दबदबा बनाना पड़ा महंगा: उन्होंने आगे बताया कि भरसो पंचायत के मुखिया पद पर लगातार सुशील सिंह की दावेदारी रही है. इसको लेकर पंचायत पर दबदबा कायम करने को लेकर अवैध हथियार का प्रयोग होता रहा है. ऐसे में पुलिस को अचानक सूचना मिली कि सुशील सिंह के द्वारा अवैध हथियार एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुशील सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
सामने आ सकते हैं कई सफेदपोश के नाम: बहरहाल अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार भरसो पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील सिंह को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है. साथ ही इस अवैध हथियार के कारोबार में सुशील सिंह का साथ कौन से सफेदपोश दे रहे हैं इसकी भी तहकीकात की जा रही है.