खगड़िया: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. बवाल के दौरान फायरिंग भी हुई. इस दौरान वहां खेल रहे एक आठ वर्षीय बच्चे की कमर में गोली लग गई, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
![khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5830560_kgh1.jpg)
विवाद में 8 वर्षीय बच्चे को लगी गोली
मोरकाही गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. बवाल इतना बढ़ा कि गोलियां भी चल गईं. इस दौरान वहां खेल रहे बुलबुल यादव के आठ वर्षीय बेटे नीरज कुमार की कमर में गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर बेटे को गोली मारने का आरोप लगाया है.
बच्चे की हालत खतरे से बाहर
बच्चे को गोली लगने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे का ऑपरेशन कर कमर में लगी गोली निकाल दी है. डॉक्टर बच्चे की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं.