खगड़िया: जिले में अपराधियों को हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो पक्षों के बीच गोलीबारी के घटना में एक 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. वहीं, घायल बच्चे का इलाज सदर अस्पातल में चल रहा है.
मामला जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौठ गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इस दौरान एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी. इससे पास में खेल रहे गुलाब यादव के 10 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई. गोली उसके हाथ और कमर में लग गई. परिजनों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: पटना: भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव को लेकर पूर्व CM सहित कई नेताओं पर मामला दर्ज
बच्चे की हालत में सुधार
डॉक्टरों ने घायल बच्चे के शरीर से गोली निकाल दी है. फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया है.