खगड़ियाः जिले में पुलिस पर पैसे की हेराफेरी का आरोप लगा है. मामला चित्रगुप्त नगर थाना का है. जहां थाना प्रभारी पर झूठे इलजाम में जेल भेजने और चौदह लाख साठ हजार रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी मीनू कुमारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.
शराब रखने के जुर्म में गिरफ्तार
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि राजा मंडल बालू गिट्टी व्यवसाई गौरव यादव का मुंशी है. जिसे चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी ने शराब रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
बोरे में रखे रुपये किए गायब
गिट्टी व्यवसाई गौरव यादव ने बताया कि राजा मंडल बोरे में रूपये रखकर जमा कराने बैंक गया था. तभी थाना प्रभारी और उसके सहयोगी उसे पकड़कर थाने ले आए. उन्होंने मिलकर बोरे में रखे रुपये गायब कर दिए और उसकी जगह 4 बोतल शराब रखकर राजा मंडल को जेल भेज दिया.
लगे हैं गंभीर आरोप
मामले की जानकारी मिलने के बाद खगड़िया एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि सदर एसडीपीओ और सर्किल इस्पेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी ने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मीनू कुमारी खुद पुरे मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं. वहीं, पीड़ित के परिजनों ने एसपी से न्याय मिलने का भरोसा जताया है.
पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न
बता दें कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. जहां पुलिस की मिलीभगत से किसी अपराध को अंजाम दिया जाता है. हालांकि इस तरह के मामले पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हैं.